HomeUncategorizedBREAKING NEWS : हिंदू परिवारों पर आतंकी हमला, 3 मकानों में अंधाधुंध...

BREAKING NEWS : हिंदू परिवारों पर आतंकी हमला, 3 मकानों में अंधाधुंध गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी और श्रीनगर के जदीबल इलाके में रविवार देर शाम आतंकियों ने हमला किया है. आतंकवादियों ने राजौरी में हिंदू परिवारों पर फायरिंग कर दी. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 7 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने ये गोलीबारी राजौरी के धनगरी इलाके में की है. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सोमवार को बंद बुलाया है.

पुलिस ने बताया कि करीब 7:15 बजे हायर सेकेंड्री स्कूल, डांगरी के पास गोलीबारी की घटना हुई. जिसमें एक महिला और एक बच्चे समेत एक हिंदू परिवार के 7 लोग घायल हो गए. बाद में सतीश सहित 4 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य का इलाज जीएमसी राजौरी में चल रहा है. घटना अपर डांगरी गांव की है. करीब 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग तीन घरों में फायरिंग की गई. राजौरी के अस्पतल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महमूद ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. घायलों के शरीर पर गोलियों के कई निशान पाए गए हैं.

1). दीपक कुमार (23 वर्ष) पुत्र राजिंदर कुमार निवासी डांगरी
2). सतीश कुमार (45 वर्ष) पुत्र सतपाल निवासी डांगरी
3). प्रेम लाल (56 वर्ष) पुत्र लाल चंद निवासी डांगरी

ये लोग घायल हुए हैं…

1). शिव पाल (32 वर्ष) पुत्र प्रीतम शर्मा निवासी डांगरी
2). पवन कुमार (38 वर्ष) पुत्र सतपाल निवासी डांगरी
3). रोहित पंडित (35 वर्ष) निवासी डांगरी
4). सरोज बाला (35 वर्ष) पत्नी सतीश कुमार निवासी डांगरी
5). सुशील कुमार (40 वर्ष) पुत्र कुंदन लाल निवासी डांगरी
6). शुभ शर्मा (20 वर्ष) पुत्र प्रीतम लाल निवासी डांगरी
7). उऋषि शर्मा (17 वर्ष) पुत्र सतीश कुमार निवासी डांगरी

राजौरी में सोमवार को बंद बुलाया –

इस आतंकी घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हमले के विरोध में राजौरी शहर में पूर्ण बंद का आह्वान किया गया है. राजौरी की श्री सनातन धर्म सभा ने इस संबंध में आह्वान किया है. विहिप, भाजपा और व्यापार मंडल ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा- हम लोग पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. हमने सभी दुकानदारों से अपील की है कि वे सोमवार को अपनी दुकानें बंद रखें. यहां परिवहन सेवाएं भी बंद रहेंगी.

श्रीनगर के जदीबल में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया –

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read