HomeUncategorizedमोरगा, जडगा, जल्के पंडोपारा के 400 ग्रामीणों ने नेत्र बीपी शुगर जांच...

मोरगा, जडगा, जल्के पंडोपारा के 400 ग्रामीणों ने नेत्र बीपी शुगर जांच शिविर में लिया भाग, मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन छ,ग के अथक प्रयास से लगभग 100 नेत्रहीनों को मिला निशुल्क ऑपरेशन का लाभ,,

छ,ग कोरबा जिला के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरगा, जडगा, जल्के पंडोपारा, के जरूरतमंद ग्रामीणों ने लगभग 400 के संख्या में नेत्र बीपी शुगर जांच शिविर का लाभ लिया,

मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन छ,ग द्वारा कोरबा जिला के अलावा इस तरह के अन्य जिलों में भी जन कल्याणकारी कार्य करती रहेगी, इस तीनो शिविर से लगभग 100 ग्रामीण महिला पुरुषों का ऑपरेशन श्री गणेश विनायक हॉस्पिटल कोरबा से निशुल्क कराया गया है, आगामी शिविर फरवरी माह में की जाएगी, कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच श्रीमती आविंदा मरकाम ने कहा कि मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन के द्वारा यह सराहनीय जीवनदायिनी कार्य किया जा रहा है, इस नेक कार्य लिए संस्था के कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं,इस शिविर से वनांचल क्षेत्र के वनवासी ग्रामीणों को भारी संख्या में स्वास्थ्य लाभ हो रहा है, साथ ही उनके द्वारा जरूरतमंदों को स्वयं की खर्चे से निशुल्क चश्मा वितरण करने का घोषणा किया है, उन्होंने कहा की मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन के ऐसे जन सरोकार के कार्यों में हम निरंतर सहयोग प्रदान करते रहेंगे, इसी तरह ग्राम पंचायत मोरगा के उपसरपंच पप्पी अग्रवाल के द्वारा बीते नेत्र जांच ऑपरेशन शिविर में सराहनीय योगदान देते हुए मोरगा के जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरण करने का घोषणा किया है, कार्यक्रम में उपस्थित मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष पाली दशरथ कश्यप, डॉ अनूप शुक्ला, डॉ अजय, उमेश द्विवेदी, सागर महंत, सरपंच मंगल सिंह, उपसरपंच रानी यादव, उपसरपंच जडगा, राकेश श्याम टिकरा,साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे,,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read