कोरबा कटघोरा – अम्बिकापुर नेशनल हाईवे 130 तानाखार पेट्रोल पंप के पास बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा की खबर सामने आई है। ट्रैलर और बोलेरो की भिड़ंत इतनी जबरजस्त रही कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इस हाडसे में बोलेरो चालक सहित एक अन्य की मौके पर मौत हो गईl वही ट्रेलर की चपेट में एक मवेशी की भी मौत हो गई। इस घटना का मुख्य कारण सड़क पर बैठे मवेशियों को माना जा रहा हैl
मिली जानकारी अनुसार बोलेरो में सवार दोनों मृतक सगे भाई बताए जा रहे हैं दोनों भरतपुर जनकपुर से अपने पिता को लेने बिलासपुर जा रहे थे। दोनों मृतक की पहचान ज्ञान दुबे व प्रेम दुबे के रूप में हुई है। वहीं घटना के दौरान चालक का शव बोलेरो में फंसे होने से मौके पर पहुंचे डायल 112 व एम्बुलेंस की टीम ने रेस्क्यू कर बड़ी मस्कट से शव को बाहर निकल गया। कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की कार्यवाही कर रही हैं।
जन जन की आवाज़