HomeUncategorizedबुलाती है मगर जाने का नहीं…! कातिल अदाएं दिखाकर फंसाती है लड़कों...

बुलाती है मगर जाने का नहीं…! कातिल अदाएं दिखाकर फंसाती है लड़कों को, फिर शुरू होता है खेला

इंदौरः Girl Cheat With Boyfriend  पहले वो बिछाती है हुस्न का जाल…फिर कालित अदाएं दिखाकर करती है करीब आने की कोशिश और फिर अचानक थाने से आता है कॉल…हाजिर हों जनाब रेप की शिकायत दर्ज हुई है आपके खिलाफ। इसके बाद इस जालसाज युवती की ओर से लाखों रुपयों की डिमांड की जाती है और शुरू होता धमकी और प्रताड़ना का दौर, जो तब तक जारी रहता है जब तक इस ब्लैकमेलर हसीना की ख्वाहिश पूरी नहीं हो जाती।

ये वो ब्लैकमेलर युवती है, जो अपने हुस्न और अदाओं का जाल बिछाकर पहले तो युवक को अपने करीब लाने की कोशिश करती है। फिर अचानक उनके खिलाफ थाने में बलात्कार का एफआईआर दर्ज करा देती है। फिर झूठी शिकायतों का ये सिलसिला तब तक चलता है, जब तक उसकी लाखों की डिमांड न पूरी हो जाए। ऐसे ही ब्लैकमेलर के मायाजाल में फंसा राहुल नाम का ये युवक, जिसके खिलाफ इस युवती ने इंदौर के विजयनगर और लक्ष्मीनगर थाने में रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराया।

ये वो ब्लैकमेलर युवती है, जो अपने हुस्न और अदाओं का जाल बिछाकर पहले तो युवक को अपने करीब लाने की कोशिश करती है। फिर अचानक उनके खिलाफ थाने में बलात्कार का एफआईआर दर्ज करा देती है। फिर झूठी शिकायतों का ये सिलसिला तब तक चलता है, जब तक उसकी लाखों की डिमांड न पूरी हो जाए। ऐसे ही ब्लैकमेलर के मायाजाल में फंसा राहुल नाम का ये युवक, जिसके खिलाफ इस युवती ने इंदौर के विजयनगर और लक्ष्मीनगर थाने में रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराया।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read