कटघोरा– जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा की सभाकक्ष में 26 फरवरी सोमवार को आयोजित सामान्य सभा की बैठक में सभी विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के विभागीय गतिविधि के संबंध में जानकारी दिये। जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोषी पेंन्द्रो ने विकासखण्ड स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों को निधारित समय-सीमा पर पूर्ण करने को कहा। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से अगामी बैठक में विभागवार कार्यों की जानकारी सभी जनपद सदस्यों को फोल्डर बनाकर बैठक के पूर्व देने हेतु सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सामान्य सभा कि बैठक में वन विभाग ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई सभी सदस्यों नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वन विभाग द्वारा किसी बैठक में उपस्थित नहीं होते मजदूरों के भुगतान संबंधि कई केस पेंडिंग है, जिसका निराकरण ही नहीं किया जा रहा, वही सदस्यों ने वन विभाग कि शिकायत कलेक्टर से करने कि बात कही,
समान्य सभा मे शिक्षा विभाग रहा विवादों में भोला गोस्वामी ने उठाया सवाल- विभाग के अनुसार शिक्षक विहीन 14 विद्यालय शामिल हैं लेकिन भोला गोस्वामी ने सभा में कहा कि 23 फ़रवरी कि तारीख रिकार्ड देखे तो लगभग 17 विद्यालय ऐसे हैं जहाँ शिक्षक नहीं हैं, सदस्यों ने बताया कि पोंडी उपरोड़ा में शिक्षा व्यवस्था कि नियम को दरकिनार करते हुए 80 कि दर्ज संख्या मे 4 शिक्षक नियुक्ति किये हैं लेकिन जहाँ शिक्षक विहीन हैं वहा शिक्षक ही नहीं व पढ़ाई व्यवस्था प्रभावित हैं, जनपद सदस्य भोला गोस्वामी ने कहा कि शिक्षक विहीन विद्यालय को अनदेखा करते हुए अपनी व्यवस्था के अनुसार सहरी क्षेत्रो मे अटैच किया जा रहा, वही बीइओ ने कलेक्टर का आदेश के अनुसार व्यवस्था कि तहत ये प्रक्रिया किये जाने कि बात कही, वही गोस्वामी ने कलेक्टर आदेश में ऐसा उल्लेख नहीं किये जाने कि बात कही। बीइओ ने कहा कि शिक्षा सत्र के बाद पुराने पदस्थापना में शिक्षकों को पदस्थ कर दिया जायेगा। बीइओ के जवाब से सभी जनपद सदस्य रहे असंतुष्ट,
सामान्य सभा की बैठक में उपस्थित जनपद सदस्य किरण मरकाम ने नलजल योजना का चर्चा– नलजल योजना के तहत चल थे कार्यो का जायजा लिया जहाँ जमीनी स्तर पर चल रहे समस्याओं को अवगत कराया, वही विभाग द्वारा सभा मे बदल बदल कर अधिकारी आने पर नाराजगी जाहिर कि जनपद सदस्यों ने नलजल योजना के कार्यों को ठेकेदार द्वारा कराये जाने को लेकर सख्ती व ईमानदारी से कार्य करने कि हिदायत दी गई, ताकि सभी जरूरत मंद को योजना का लाभ मिल सके। चिकित्सा विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि 28 फरवरी को आयुष्मान कार्ड बनाने पोड़ी जनपद क्षेत्र मे लगभग 44 हजार ऐसी हितग्राहि हैं, जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, घर घर जा कर सभी का कार्ड बनवाना बहुत बडी चुनौती हैँ जिसे पूरा करना है,
वही झोला छाप डाक्टर द्वारा चला रहे अवैध क्लिनिक को लेकर चर्चा- गई जहाँ बीएमओ ने बताया कि 3 बार नोटिस दिया जाता है अगर फिर भी दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कि जाती वैधानिक कार्यवाही कि जाती है, जल्द ही इसपर भी कार्यवाही कि जयेगी
क़ृषि विभाग ने बताया कि वर्तमान मे पीएम किसान योजना संचालित– जहाँ लगभग 23 हजार किसानो का पंजीयन हो चूका है वही वन पट्टा के 18 हजार हितग्राहि शामिल है जिन्हे योजना से जोड़ना है, जनपद सदस्यों ने बताया कि ग्राम राम पुलेगा में डीएमएफ मद से बोरिंग कि खोदाई कराई गई थी लेकिन पानी नहीं निकला समस्या को दूर करने के लिए दुबारा प्रयास ही नहीं किया गया,
बिजली विभाग के उच्च सक्षम अधिकारी नहीं रहे उपस्थित-सदस्यों ने कहा कि पिछली बार भी समस्याओं को रखा गया था, लेकिन फिर निराकरण नहीं किया गया, ऐसी अधिकारीयों कि अनुपस्थित रही तो जनताओं के समस्याओं का निराकरण कैसे सम्भव है, सभा कक्ष मे बिजली जैसी समस्याओं को अवगत कराने को लेकर अधिकारीयों कि अनुपस्थित को लेकर नाराजगी जाहिर कि गई,
महिला एवं बाल विकास परियोजना में वर्तमान में चल रहे महतारी वंदन योजनाओं के बारे मे चर्चा– आगामी मार्च तक सभी पात्र महिलाओ को इस योजना का लाभ मिलने कि बात की गई।
समान्य सभा कि बैठक मे विभागो कि उपस्थित व वन विभाग कि अनुपस्थित के साथ सभी जनपद सदस्य वा खंड के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
जन जन की आवाज़