HomeUncategorizedRaipur News : हिरण के सिंग एवं खाल के साथ चार आरोपी...

Raipur News : हिरण के सिंग एवं खाल के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, खपाने के लिए ला रहे थे रायपुर…

रायपुर। Raipur News एंटी क्राईम एवं साइबर यूनिट की टीम ने मंदिरहसौद पुलिस के साथ मिलकर वन्यजीव हिरण के सिंग एवं खाल की तस्करी करते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 नग हिरण के सिंग एवं 1 नग खाल तथा बाइक जब्त किया है। बता दें कि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार दो व्यक्ति अपने पास वन्यजीव हिरण के सिंग एवं खाल रखें है तथा ग्राम गोढ़ी से होते हुए मंदिर हसौद के रास्ते रायपुर की ओर आ रहे है।

जिस पर पुलिस की टीम ने ग्राम नवागांव स्थित अंडरब्रीज के पास तस्करों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी पाईंट लगाया गया। इसी दौरान मुखबीर द्वारा बताये दोपहिया वाहन एवं उसमें सवार 2 व्यक्तियों को आता देख टीम के सदस्यों द्वारा दोपहिया वाहन को रोकवाया गया। वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम भूपेन्द्र कुमार साहू 37 वर्ष निवासी ग्राम देवरी एवं फागूराम यादव 36 वर्ष निवासी आरंग रायपुर का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में वन्यजीव हिरण का 2 नग सिंग एवं 1 नग खाल रखा होना पाया गया।

हिरण के सिंग एवं खाल के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने 2 अन्य साथी महासमुंद निवासी लिलेश साहू 31 वर्ष एवं भीषम बरिहा 32 वर्ष द्वारा उन्हें बेचने के लिए देना बताया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी लिलेश साहू एवं भीषम बरिहा की भी पतासाजी कर दोनों को पकड़ा गया। आरोपियों द्वारा वन्य जीव हिरण के सिंग एवं खाल को कहां से लाया गया है, इस संबंध में आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।

 

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read