छ,ग कोरबा जिला वि, ख पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत जडगा में मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के तत्वधान में दिनांक 11-1-2023 को नेत्र जांच ऑपरेशन शिविर का आयोजन पंचायत भवन जडगा के प्रांगण मे किया गया,
जिसमें श्री गणेश विनायक हॉस्पिटल कटघोरा के संयुक्त तत्वधान में यह आयोजन रखा गया था शिविर में ग्रामीणों का भारी उत्साह देखा जा रहा था दूरस्थ अंचल के क्षेत्रीय ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाया, जिसमें 139 ग्रामीणों ने नेत्र बीपी शुगर जांच कराया, जिसमें नेत्र चिकित्सक डॉ अनूप शुक्ला के कुशल निरीक्षण से 65 मोतियाबिंद रोगियों का पहचान किया, श्री गणेश विनायक विजन हॉस्पिटल कोरबा मे दिनांक 12 जनवरी को लगभग 40 मरीजों का ऑपरेशन कराना सुनिश्चित किया गया है, साथ ही निशुल्क चश्मा के लिए 65 रोगी चिन्हित किए गए हैं, इस कार्यक्रम में जडगा ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती अविन्दा मरकाम एवं पति नारायण सिंह मरकाम की सहयोग में अहम भूमिका रही, उनके द्वारा ग्रामीणों के लिए टेंट साउंड एवं अन्य व्यवस्था किया गया था, साथ ही जरूरतमंदों को निशुल्क चश्मा वितरण करने की जिम्मेदारी ली है, इसके अलावा उन्होंने कहा है की इस तरह की जनहित के कार्यों में और भी सहयोग हम निरंतर करते रहेंगे, एवं पंचायत मंडल के प॑च उपसरपंच का वृद्ध महिला पुरुष मरीजों को शिविर स्थल तक लाने में सराहनीय कार्य रहा, कार्यक्रम में मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन पोड़ी उपरोड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष गणेश यादव, रामविशाल जयसवाल उपाध्यक्ष कोरबा जयराम यादव कटघोरा, उमेश द्विवेदी, एवं समस्त ग्रामीण जनों का सराहनीय योगदान रहा,,
जन जन की आवाज़