HomeUncategorizedपोड़ीउपरोड़ा सजेस बिंझरा में मेगा पालक बालक शिक्षक बैठक का आयोजन हुआ,,,

पोड़ीउपरोड़ा सजेस बिंझरा में मेगा पालक बालक शिक्षक बैठक का आयोजन हुआ,,,

सजेस बिंझरा में मेगा पालक बालक शिक्षक बैठक का आयोजन हुआ,,,

कोरबा कटघोरा—- जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिंझरा के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बिंझरा में शाला के नोडल प्राचार्य श्री मनोज कुमार टंडन की अध्यक्षता में शिक्षक पालक सम्मेलन का आयोजन किया गया विद्यालय में अध्ययन करने वाले समस्त विद्यार्थी के पालक व विद्यार्थियों को सम्मेलन में आमंत्रित कर बच्चों के पढ़ाई के स्तर और विद्यालय में चल रहे शिक्षा संबंधित गतिविधियों की जानकारी पलक को दी गई। जिसमें मुख्य रूप से पढ़ाई में कमजोर बच्चों के पढ़ाई करने की समय सारणी , पालक को बच्चों की पढ़ाई में निगरानी संबंधित जानकारी व सुझाव दिया गया बच्चों की अच्छी शिक्षा और उनके उन्नत भविष्य के लिए यह आवश्यक है कि अभिभावक शिक्षकों से नियमित रूप से संवाद करें जितना अधिक शिक्षक और अभिभावक संवाद प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे, उतना ही अधिक बच्चों का रचनात्मक विकास के लिए अच्छा होगा । श्री मनोज कुमार टंडन ने पालकों को उनके बच्चों का मार्कशीट व बच्चों के द्वारा शाला में किए गए अन्य गतिविधियों की भी जानकारी दी गई तथा पलकों को बच्चों की अपार आईडी, जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति , आयुष्मान कार्ड, परीक्षा पर चर्चा तथा समग्र शिक्षा से आयोजित बोर्ड मॉक टेस्ट , प्री बोर्ड परीक्षा , प्रायोगिक परीक्षा, प्रयोजन परीक्षा के संबंधित जानकारी दी गई सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बच्चों की अच्छी शिक्षा व शिक्षा में पालक व शिक्षकों के योगदान के बारे में अवगत कराना था सम्मेलन के मुख्य अतिथि एसएमडीसी अध्यक्ष श्री विष्णु यादव, उप सरपंच श्रीमती शिव कुमारी उइके, श्री शम्भु शरण सिंह, श्री शम्भु नाथ श्रीवास, श्री अमित दुहलानी, श्री लक्ष्मीकांत तिवारी , श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह, श्री विवेक मारकंडे , श्री लालमन सिंह कमरो, श्रीमती रतना कोरचे, श्रीमती भागमती यादव और शिक्षक शिक्षिका विद्यार्थी सहित उपस्थितरहें।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read