राजस्थान के धौलपुर जिले के मनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में सात साल की बच्ची के साथ एक 38 साल के व्यक्ति के शादी रचाने का मामला सामने आया है. मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की शाम को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्ची को आरोपी के घर से बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने बिचौलिए के जरिए बच्ची के पिता से उसे साढ़े चार लाख रुपये में खरीदा था.
मनियां सीओ दीपक खंडेलवाल ने बताया कि सूचना मिली कि सात साल की बच्ची का 38 साल के व्यक्ति के साथ विवाह हुआ है. इसके बाद टीम का गठन कर विरजा पुरा गांव पहुंचे. गांव के बाहर सुनसान स्थान पर एक घर बना हुआ था. घर में वो बच्ची खेलती हुई मिली. उसके हाथों में मेहंदी लगी थी, पैरों में बिछुआ थे और मांग भरी हुई थी. वह मोबाइल फोन पर कार्टून देख रही थी. बच्ची से पूछताछ करने की कोशिश की गई, लेकिन वो कुछ भी बता नहीं पाई.
बच्ची को उसके पिता से साढ़े चार लाख रुपये में खरीद कर लाए शख्स ने 21 मई, 2023 को उसके साथ शादी रचाई थी. बच्ची इतनी अबोध है कि उसे शादी के बारे में पता तक नहीं है. पुलिस पूछताछ में बच्ची घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पा रही है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ मानव तस्कर विरोधी एक्ट में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है.
सूत्रों के अनुसार बच्ची के पिता सुल्तान ने मध्य प्रदेश से आकर बसे महेंद्र सिंह के बेटे भूपाल सिंह से बेटी की शादी करने के लिए उसे बेचा था. पुलिस की पूछताछ में महेंद्र सिंह ने बिचौलिए के जरिए बच्ची के पिता सुल्तान को 4.50 लाख रुपये देना स्वीकार किया है.
जन जन की आवाज़