HomeUncategorizedशहर में रैली निकाली भाजपा ने.पैदल चलकर लोगों का अभिवादन किया नेताओं...

शहर में रैली निकाली भाजपा ने.पैदल चलकर लोगों का अभिवादन किया नेताओं ने.देखिए वीडियो

कटघोरा कोरबा / लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के साथ चुनाव प्रचार में गर्मी आ रही है। कोरबा में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के नामांकन पत्र जमा करने के बाद पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नगर में रैली निकाली। ओपन थिएटर से शुरू हुई रैली नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहा और शास्त्री तिराहा के बाद इसी रास्ते से वापस आई। भाजप नेताओं ने रास्ते में लोगों का अभिवादन किया ।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read