HomeUncategorizedरानी अटारी विजय बेस्ट कोल माइंस प्रबंधन से विस्थापितों में भारी रोष,...

रानी अटारी विजय बेस्ट कोल माइंस प्रबंधन से विस्थापितों में भारी रोष, कोरबी के किसानों की भूमि नव वर्ष से अर्जित कर नौकरी से ठगे जाने पर, एवं केंदई पंडो परिवार के लोगों के कृषि भूमि में कोयला मिश्रित गंदा पानी डालकर बंजर बनाने व रोजगार नहीं देने के विरोध में दिनांक 18 जनवरी को घेराव कर करेंगे एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन,,

छ, ग कोरबा जिला के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 14 के ग्राम पंचायत कोरबी में एस ई सी एल रानी अटारी विजय वेस्ट प्रबंधन द्वारा सन 2013 में कोरबी ग्राम के दर्जनों कृषकों के भूमि को नौकरी मुवजा का वादा कर भू अर्जन किया था,

तब से लेकर आज तक लगभग 9 वर्ष बीतने को है आज तक विस्थापित किसानों को प्रबंधन द्वारा रोजगार उपलब्ध नहीं हुआ है एसईसीएल के इस तरह वादाखिलाफी कर ठगे जाने से तंग आकर विस्थापित किसानों ने ना चाहते हुए विजय बेस्ट खदान के सामने धरना प्रदर्शन कर तालाबंदी करने का निर्णय लिया है, इसी तरह रानी अटारी खदान से लगा हुआ ग्राम केंदई पंडोपारा के लोग खदान प्रबंधन के गैर जिम्मेदारी हरकतों से भारी परेशान है प्रबंधन द्वारा खदान से कोयला मिश्रित गंदा पानी को उनके कृषि भूमि में निकासी कर बंजर बनाया जा रहा है इसके ग्राम केंदई के पंडो परिवार द्वारा अनेक बार शिकायत कर धरना प्रदर्शन किया जा चुका है बावजूद आज तक नहीं सुनी किसी ने, प्रबंधन द्वारा पुलिस प्रशासन का डर दिखाकर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पंडो परिवार के लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है, पीड़ित सीताराम पंडों ने बताया कि हमारे द्वारा एसईसीएल प्रबंधन सब एरिया मैनेजर को लगातार अवगत कराया गया है किंतु आज तक समस्या का समाधान नहीं किया गया जिसके कारण पंडो परिवार के लोग भुखमरी के कगार में दाने-दाने को मोहताज हैं, उनके द्वारा खदान प्रबंधन से रोजगार देने की अनेकों बार मांग की गई है किंतु आज तक एक भी व्यक्ति को काम में नहीं रखा गया, जिससे तंग आकर पंडो परिवार के लोगों द्वारा विजय बेस्ट खदान के द्वार पर विरोध प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी करने का निर्णय लिया है,,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read