HomeUncategorizedब्रेकिंग न्यूज:- 100 गाय एवं बैल की तस्करी करने के लिए गांव...

ब्रेकिंग न्यूज:- 100 गाय एवं बैल की तस्करी करने के लिए गांव के तालाब के पास बान्ध कर रखा गया,,, जानिए पुरा मामला,,,,

सारंगढ़:- नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत बरमकेला थाना के ग्राम पंचायत बेंगची मे एक आदतन तस्कर के द्वारा लगभग 100 गाय बैल को खाले तालाब के पास बांध कर रखने कि खबर ग्रामीणों एवं विश्व हिन्दू परिषद संयोजक के द्वारा थाना प्रभारी बरमकेला को दिया।

गाय तस्कर कि सुचना मिलने पर बरमकेला पुलिस तत्काल मौके पर मौजूद है। तस्कर को पुलिस आने कि भनक लगने पर मवेशी को कहीं अन्यत्र ले जाया गया है, जिससे पुलिस स्टॉफ के द्वारा रस्सी गेरूँवा को जब्त कर थाना लिया गया है।

इस मामले पर ग्रामीण काफ़ी आक्रोश हैं,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पुनीत राम चौहान ने मामले कि कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने कि बात कही है।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read