HomeUncategorizedप्री वेडिंग शूट के लिए देहरादून पहुंचे थे खाना खाकर होटल लौटे;... Uncategorized प्री वेडिंग शूट के लिए देहरादून पहुंचे थे खाना खाकर होटल लौटे; कमरे की हालत देख बुलानी पड़ी पुलिस…. By विनोद जायसवाल April 9, 2023 0 0 FacebookTwitterTelegramWhatsApp प्री वेडिंग की शूटिंग कराने के बहाने दो शातिरों ने नजीबाबाद के कैमरामैन को देहरादून बुलाया और इसके बाद उसे होटल में रुकवाकर लाखों रुपये के कैमरे चोरी कर लिए। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे लाखों रुपये के कैमरे बरामद कर लिए हैं। पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि अंकित कुमार निवासी बसेड़ा दूधली नजीबाबाद यूपी ने शिकायत दर्ज करवाई कि एक अप्रैल को दीपेंद्र उर्फ शिवम कुमार ने उन्हें प्री वेडिंग शूट के लिए शिमला बाइपास में एक होटल में बुलाया। वापस पहुंचे तो देखा कि सारा सामान होटल से गायब था वह शूटिंग वाला सारा सामान कैमरा, ड्रोन कैमरा लेकर अपने साथी के साथ पहुंचा। होटल भी दीपेंद्र ने ही बुक किया था। दीपेंद्र उन्हें खाना खिलाने बाहर ले गया और होटल में सामान के पास अपने एक साथी को छोड़ दिया। इसी बीच मौका देखकर दीपेंद्र कहीं फरार हो गया। जब वह वापस पहुंचे तो देखा कि सारा सामान होटल से गायब था। इस मामले में इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने अलग-अलग टीमें बनाकर जांच शुरू की। होटल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की चेकिंग की गई तो पता चला कि मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति सामान लेकर जाते हुए दिखे। चोरी के सामान के साथ आरोपित गिरफ्तार बुधवार को पिथूवाला के निकट पुलिस ने आरोपित अनुज कुमार निवासी ग्राम श्रवणपुर थाना नजीबाबाद बिजनौर और लव लोहिवाल निवासी फूलबाग कालोनी अल्हेपुर धामपुर जिला बिजनौर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। विनोद जायसवालजन जन की आवाज़ FacebookTwitterTelegramWhatsApp विनोद जायसवालजन जन की आवाज़ Previous articleपीएम मोदी ने बांदीपुर नेशनल पार्क में की जंगल सफारी, तस्वीरों में देखें अलग अंदाजNext articleहवलदार घायल, डिफ्यूज के दौरान फटा आईईडी बम , RELATED ARTICLES Uncategorized योग प्रशिक्षक पद पर चयन हेतु योग दक्षता परीक्षा की सूचना कोरबा जिले के 17 शासकीय आयुर्वेद औषधालय एवं हेल्थ एंड वेलनेस... Uncategorized प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित,,, Uncategorized Uncategorized Must Read योग प्रशिक्षक पद पर चयन हेतु योग दक्षता परीक्षा की सूचना कोरबा जिले के 17 शासकीय आयुर्वेद औषधालय एवं हेल्थ एंड वेलनेस... Uncategorized प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित,,, Uncategorized Uncategorized Uncategorized प्रशासनिक कार्य व्यवहार में छत्तीसगढ़ी भाषा के उपयोग करने दिया गया प्रशिक्षण व्यवहारिक बोल चाल व शासकीय कार्यो में छत्तीसगढ़ी भाषा का करना चाहिए... Uncategorized