मानसून जल्द ही छत्तीसगढ़ में दस्तक दे सकता है. मानसून केरल से निकलकर कर्नाटक और बंगाल की खाड़ी और नार्थ इस्ट पहुंच गया है. जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ में भी प्री मानसून का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार अगल्र चार दिनों तक प्रदेश में तापमान में गिरावट होगी.
मानसून कर्नाटक पहुंचने के बाद अब छत्तीसगढ़ में दस्तक देने वाली है. 15 से 17 जून मानसून छत्तीसगढ़ पहुंच सकता है. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं कई हिस्सों में आंधी चलने की भी संभावना है.
आपको बता दें कि केरल में इस बार मानसून एक हफ्ते लेट है. हालांकि मौसम विभाग ने इस बार मानसून के सामान्य रहने की उम्मीद जताई है. वहीं मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में 17 जून के आसपास मानसून पहुंचने की संभावना जताई है.
जन जन की आवाज़