HomeUncategorizedकटघोरा में तीन दिवसीय गढ़ कलेवा मेला हुआ संपन्न, मतदाता जन चेतना...

कटघोरा में तीन दिवसीय गढ़ कलेवा मेला हुआ संपन्न, मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन छ,ग ने, स्व सहायता समूह की महिलाओं का राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिया राष्ट्रपति एवं छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र भेंट कर, दी अग्रिम बधाई,,

छ,ग कोरबा जिला के कटघोरा नगर में पशु स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में श्रिया स्व सहायता समूह के द्वारा तीन दिवसीय गढ़ कलेवा मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें 25 स्वा सहायता समूह के महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्टाल लगाया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजनो को बचाना, मुख्य उद्देश रहा, इस आयोजन में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने अनेक स्टाल लगाकर छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को प्रदर्शित किया, इस कार्यक्रम में कई राजनेता एवं सामाजिक संगठन के लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसके शुभआरंभ को लेकर सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के गरिमामय उपस्थिति में, गढ़ कलेवा मेला आरंभ हुआ, छत्तीसगढ़ी लोक परंपरा एवं व्यंजनों का विभिन्न वीरआईटीओ की जानकारियां दी गई, साथ ही राज्य के पुरानी परंपरा को संजोए रखने की अपील की गई है, जिसमें कटघोरा ब्लॉक के 25 स्वच्छता समूह के महिलाओं ने विभिन्न व्यंजनों के साथ नगर वासियों के बीच अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें भारी संख्या में नगर के जनमानस द्वारा छत्तीसगढ़ी मिठाइयों का स्वाद लिया, इसी तारतम्य मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन छ,ग द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू एवं छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र भेंट कर, स्व सहायता समूह के महिलाओं का हौसला बढ़ाया, इस कार्यक्रम में मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जायसवाल, कोरबा जिला अध्यक्ष मुकेश गोयल, जिला महासचिव घनश्याम शर्मा, अजय श्रीवास्तव, भरत भूषण साहू, राजू दीवान, अभिषेक सोनी, एवं सैकड़ों स्व सहायता समूह के महिलाएं उपस्थित रहे,,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read