रायपुर: पाला बदलकर भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए दिग्गज आदिवासी नेता और मौजूदा वक़्त में छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष नंदकुमार साय ने होने पीएस यानी निज सचिव के खिलाफ शिकायत की है।
उन्होंने यह शिकायत सीएसआईडीसी के कार्यपालक संचालक से की है। निज सचिव का नाम वीरेंद्र जायसवाल है। नंदकुमार साय की दलेल है की उनके निज सचिव वीरेंद्र जायसवाल का आचरण संदिग्ध है, इसकी उनहेब शिकायतें मिल रही है, लिहाजा कार्रवाई की जाएँ।
गौरतलब हैं कि वीरेंद्र जायसवाल नंदकुमार के पुराने निज सचिव हैं। वे तब भी उनके साथ थे जब नंदकुमार राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष थे।बता दे कि नंदकुमार साय के पाला बदलने के बाद उन्हें मौजूदा भूपेश सरकार में बड़ा पद देते हुए सीएसआईडीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। ) इसे पहले उन्होंने भाजपा नेताओं पर खुद के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। नंदकुमार से ने इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने कि इच्छा भी जताई है।
जन जन की आवाज़