HomeUncategorizedउपजेल कटघोरा में कार्यक्रम दूसरो का बदला नहीं लो स्वयं को बदलो-...

उपजेल कटघोरा में कार्यक्रम दूसरो का बदला नहीं लो स्वयं को बदलो- बी के भगवान भाई कारागृह को संस्कार परिवर्तन का केंद्र बना लो-भगवान भाई

उप जेल में कार्यक्रम दूसरो का बदला नहीं लो स्वयं को बदलो- बी के भगवान भाई
कारागृह को संस्कार परिवर्तन का केंद्र बना लो-भगवान भाई

कटघोरा 10 दिसम्बर
यह कारागृह नही , बल्कि सुधारगृह है । इसमें आपको स्वयं में सुधार लाने हेतु रखा हुआ है , शिक्षा देने हेतु नहीं । इस कारागृह को संस्कार परिवर्तन का केंद्र बना लो | इस मे एक दुसरे से बदला लेने के बजाए स्वयं को बदलना है | बदला लेने से समस्या और ही बद जाती है | उक्त उदगार माउंट आबू राजस्थान से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय से आये हुए ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कहे | वे उप कारागृह (जेल) में बंद कैदियों को कर्म गति और व्यवहार शुद्धि विषय पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि कारागृह के इस एकांत स्थान पर बैठकर स्वयं को परिवर्तन करने के लिए सोचों कि मैं इस संसार में क्यों आया हूं? मेरे जीवन का उद्देश्य क्या हैं , मुझे परमात्मा ने किस उद्देश्य से यहां भेजा है ? मैं यहां आकर क्या कर रहा हूं ? ऐसी बातों का चिंतन करने से संस्कार , व्यवहार परिवर्तन होगा । उन्होंने कहा कि यह कारागृह आपके जीवन को सुधार लाने हेतु तपोस्थल है । हम किसके बच्चे हैं? जिस परमात्मा के हम बच्चे हैं , वह तो शांति का सागर , दयालू , कृपालू , क्षमा का सागर है । हम स्वयं को भूलने से ऐसी गलतियां कर बैठते हैं ।
भगवान भाई जी ने कर्म गति याद करते हुए कहा कि हम ऐसा कोई कर्म ना करें जिस कारण धर्मराज पूरी में हमें सिर झुकाना पडे , पछताना पडे , रोना पडे । स्वयं के अवगुण या बुराईयां हैं उसे दूर भगाना हैं , ईर्ष्या करना , लड़ना , झगड़ना , चोरी करना , लोभ , लालच , काम , क्रोध, अभिमान यह मनोविकार तो हमारे दुश्मन हैं । जिसके अधिन होने से हमारे मान , सम्मान को चोट पहुंचती हैं । जिस भूलो के कारण हम यहा आये है उस भूलो को या बुराईयां दूर करना है | तो हमारे अंदर की अपराधिक प्रवति में परिवर्तन आएगा । इन अवगुणों ने और बुराईयों ने हमें कंगाल बनाया इससे दूर रहना है । जीवन में नैतिक मूल्यों की धारणा करने की आवश्यकता है । जीवन में सद्गुण न होने के कारण ही समस्याएं पैदा होती है।
उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन बड़ा अनमोल होता है। उसे व्यर्थ कर्म कर व्यर्थ ऐसा ही नहीं गंवाना चाहिए । मजबूरी को परीक्षा समझकर उसे धैर्यता और सहनशीलता से पार करना हैं , तो अनेक दु:खो और धोखे से बच सकते हैं । जीवन में परिवर्तन लाकर श्रेष्ठ चरित्रवान बनने का लक्ष्य रखना है। तब कारागार आपके लिए सुधारगृह साबित होगा। हमारे जीवन से काम ,क्रोध,लोभ ,मोह अहंकार, इर्ष्या, नफरत आदि बुराई को अपने जीवन से खदेड़कर हमें अपने आंतरिक बुराईयों को निकालना हैं । उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने यह देश हमारे लिए स्वतंत्र बनाकर खुशी , आनंद में रहने के लिए दिया है |
भगवान भाई ने कहा कि जो जैसा करता है वैसा फल पाता है। हमारे मन में पैदा होने वाले विचार कर्म से पहले आते हैं। उन्होंने बन्दियों को बताया कि बीती बात को भुला देना चाहिए तथा आगे की सोचनी चाहिए कि हे परमात्मा मेरे से कोई बुरा कार्य न हो। गलती करने वाले से माफ करने वाला बडा होता है। बदला लेने वाला दूसरों को दुख देने से पहले अपने आप को दुख देता है।
• कोरबा से पधारे हुए बी के शेखर रामसिंह अधिवक्ता जी ने बी के भगवान भाई का परिचय बताते हुए कहा कि 800 अधिक कारागृह में कार्यक्रम करने के कारण इनका नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है | भगवान भाई ने बताई बातों को अपने जीवन में प्रयोग करोगे तो अवश्य ही आप बुरी आदतों को छोड दोगे तथा अपने आप अच्छा सोचने लगेंगे और जेल से छुटने के बाद अच्छे नागरिक की तरह जीवन यापन करेंगे।
चांपा ब्रह्माकुमारीज राजयोग सेवाकेंद्र की प्रभारी बी के रचना बहन जी ने कहा कि मनुष्य ने विषय वासनाओं की चादर ओढ़ी हुई है | मन कि वासनाओ के कारण अपराध बढ़ते है | उन्होंने कहा कि सभी इंसान ईश्वर की संतान है |
• प्रभारी जेलर द्वारिका प्रसाद चतुर्वेदी जी ने भी अपने सम्बोधन में बन्दियों को बताया कि आप जैसा सोचोगे वैसा ही बन जाओगे। अत: हमें सदैव अच्छा सोचना चाहिए तथा बुरी आदत को छोड़ देना चाहिए । ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश आप सभी में कुछ मानसिक सकारात्मक परिवर्तन आये |
स्थानीय ब्रह्माकुमारीज की बी के गायत्री बहन जी ने ब्रह्माकुमारीज सस्था का परिचय दिया ।
जन जन की आवाज चैनल के संवादाता विनोद जायसवाल जी सभी बंदियों को कहा की ब्रह्माकुमारी के तरफ से जो बाते बताई उनका अनुकरण करना जिससे आप अपराध मुक्त बनेंगे।
• कार्यक्रम में बी के रामकुमार यादव , बी के आशा कुमारी , शैलेंद्र केला फार्मासीस , संतोष नेताम प्रहरी जी भी उपस्थित थे |
• कार्यक्रम के अंत में आपराध मुक्त बनने , मनोबल बढाने , बुरी आदतों को छोड़ने और संस्कार परिवर्तन के लिए भगवान भाई ने कॉमेंट्री द्वारा मेडिटेशन राजयोग कराया |

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read