HomeUncategorizedसिरमिना शिविर मे 161 लोगों ने कराई जांच 58 मरीज मोतियाबिंद के...

सिरमिना शिविर मे 161 लोगों ने कराई जांच 58 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए 30 नेत्र रोगियों को निशुल्क दी जाएगी चश्मा, आगामी शिविर 31 मार्च को ग्राम पंचायत पाली में होगी,,

छ,ग कोरबा जिला के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरमिना मे दिनांक 20 मार्च को बीपी शुगर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्र के 161 मतदाताओं ने नेत्र जांच कराई, नेत्र चिकित्सकों के सघन जांच से पता चला कि उपस्थित ग्रामीणों में से 58 रोगी मोतियाबिंद के पाए गए, एवं दूर पास के 30 रोगियों को चश्मा लगाने की सलाह दी गई है, इस स्वास्थ्य शिविर को लेकर ग्रामीणों ने भारी उल्लास देखा गया, यह कार्यक्रम मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के तत्वधान में किया गया था, जिसमें अब तक सैकड़ों मोतियाबिंद के रोगियों का सफल ऑपरेशन कराया जा चुका है, साथ ही अब तक लगभग 120 लोगों को निशुल्क चश्मा वितरण किया जा चुका है, फाउंडेशन का मूल उद्देश्य है कि मतदाता जन जागरूकता करते हुए शिक्षा स्वास्थ्य से संबंधित आम जनमानस के बीच जाकर उनके सेवा में कल्याणकारी कार्यक्रम करते रहे, मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन छ,ग के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जायसवाल ने बताया कि अब तक पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोरगा, जटगा, जल्के, लालपुर, सिरमिना, के सैकड़ों बीपी शुगर मरीज एवं नेत्र रोगियों का जांच कर संबंधित मरीजों का सफल ऑपरेशन कराया जा चुका है यह शिविर श्री गणेश विनायक आइज हॉस्पिटल कोरबा के सहयोग से संपन्न कराया जा रहा है, शिविर में उपस्थित नेत्र विशेषज्ञ अजय पाल पटेल, तारान खुटे, मतदाता जन चेतना के कार्यकर्ता गणेश यादव, प्रवीण महेश्वरी, गीता महंत, सागर महंत, चंद्रिका यादव, सरपंच दिवाकर सिंह, राज लाल सिंह, लक्ष्मी जयसवाल, ललित गोस्वामी, लालचंद पेंद्रो, भरत सिंह सिद्धार, का विशेष योगदान रहा,,

 

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read