HomeUncategorizedसत्ता के नशे में चूर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नें युवक को अभद्र...

सत्ता के नशे में चूर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नें युवक को अभद्र गाली देते कर दी पिटाई

सत्ता के नशे में चूर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नें युवक को अभद्र गाली देते कर दी पिटाई

September 2, 2023

जिला कांग्रेस कमेटी जांच के नाम पर निभा रही हैं औपचरिकता

बीजापुर- भोपालपटनम / मैं सरपंच हूं मुझे से जुबान लड़ाने और सवाल करने की तेरी हिम्मत कैसी हुई, इन शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक युवक को बीच रास्ते में अभद्र गालियां देते हुए मारपीट करने वाला कोई और नहीं बल्कि भोपाल पटनम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का का अध्यक्ष एवं गोल्लागुड़ा का सरपंच रमेश पांमभोई है।

इंसान को पद और पावर दोनों मिलने के बाद मगरूर हो जाता है अपने सामने मौजूद हर व्यक्ति को खुद से कमतर आंकता है और खासकर जिस पार्टी से जुड़ा हैं वह पार्टी सत्ता में हो तो खुद की भी गलती जायज नजर आने लगती है जो कि आम नागरिकों के साथ किसी भी हद तक दूर व्यवहार करने में गुरेज नहीं रखते, ऐसे ही एक अमानवीय घटना की वीडियो सामने आई है। जिसमें भोपालपटनम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश पाम्भोई बाइक में बैठे हुए एक युवक को अभद्र गालियां देते नजर आ रहे हैं पीड़ित युवक गालियां देने से मना करता हैं किंतु सत्ता के नशे में चूर पद के घमंड में अपना होश गवा बैठे नेताजी अचानक बाइक से उतरकर सरपंच के साथ जुबांन लड़ने की हिम्मत कैसे हुई यह कहते हुए युवक की पिटाई कर देते हैं इस घटना के दौरान वहां गांव के अन्य ग्रामीण भी बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन किसी की इतनी हिम्मत नहीं हुई की वे सरपंच के कहर से उसे युवक को बचा पाते,फिर भी युवक राह चलने वाली महिलाओं से सरपंच द्वारा इस मारपीट की गई घटना के बारे में बताता है l युवक अपना नाम नागेश बता रहा हैं l

 

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read