विजयदशमी पर पीएम मोदी ने लोगों को दिलाए 10 संकल्प ,राम मंदिर का जिक्र ,विपक्ष पर वार,फिर रावण दहन ….
दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दशहरा के अवसर पर दिल्ली के द्वारका की रामलीला मैदान में विजयदशमी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने पहले पूजा अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी ने जूते उतारकर राम-सीता-लक्ष्मण की पूजा की।
पीएम मोदी ने की राम-सीता-लक्ष्मण की आरती के बाद देश को संबोधित किया।
द्वारका रामलीला ग्राउंड में पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि ये पर्व हमारे लिए संकल्प को दोहराने का मौका है। ये आवेश पर धैर्य की विजय का पर्व है। ये अहंकार पर विजय का पर्व है. पीएम ने कहा कि हम इस बार विजयदशमी मना रहे हैं, जब चंद्रमा पर हमारी विजय को दो महीने पूरे हुए हैं। विजयदशमी पर शस्त्र पूजा का भी प्रावधान है, शस्त्रों की पूजा अधिपत्य के लिए नहीं रक्षा के लिए की जाती है।
हम श्रीराम की मर्यादा और सीमाओं की रक्षा दोनों जानते – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि यह अत्याचारी रावण पर भगवान राम की विजय का पर्व है। हम विजय दशमी का जश्न मना रहे हैं, जब हमने चंद्रमा की जीत के दो महीने पूरे किए। विजयदशमी पर शस्त्र पूजा का रिवाज है, हम रक्षा के लिए शस्त्र पूजा करते हैं, आक्रमण के लिए नहीं।
पीएम ने कहा कि हमारी शक्ति पूजा पूरे विश्व की समृद्धि के लिए है। हम गीता का ज्ञान जानते हैं और यह भी जानते हैं कि आईएनएस विक्रांत और तेजस का निर्माण कैसे किया गया। हम भगवान राम की मर्यादा को जानते हैं और अपनी सीमाओं की रक्षा करना भी जानते हैं।
दहन हर उस बुराई का हो…
आज रावण दहन सिर्फ पुतले का दहन ना हो. ये दहन हर उस बुराई का दहन हो जो समाज का आपसी सोहार्द बिगाड़ते हैं। ये दहन हो उन शक्तियों का जो जातिवाद और क्षेत्रवाद ने नाम पर देश को बांटने की कोशिश करती हैं। ये दहन हो उन विचार का जिसमें भारत का विकास नहीं, स्वार्थ नीहित है।
राम मंदिर का निर्माण हमारी जीत- पीएम मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि सदियों का इंतजार खत्म हो रहा है। राम मंदिर का निर्माण हमारी जीत जैसा है। भगवान राम आने ही वाले हैं। प्रधानमंत्री ने ‘भय प्रकट कृपाला’ का उल्लेख भी किया।
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि विजयदशमी भगवान राम की वापसी के समान है। भारत में शगुन हो रहे हैं, हम चांद पर पहुंच गए, हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं, नया संसद भवन बन गया है, महिला आरक्षण विधेयक पारित हो गया है। और इस समय पूरी दुनिया लोकतंत्र की जननी को देख रही है।
भारत के भाग्य का उदय होने जा रहा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के भाग्य का उदय होने जा रहा है। ऐसे समय में भारत को सतर्क रहना ज्यादा जरूरी है। पीएम ने अपील की कि रावण के दहन के रूप में बस एक पुतले का दहन ना करें, हर उस बुराई को समाप्त करें जो देश के सौहार्द को तोड़ती है।
इस दौरान पीएम मोदी ने सभी से 10 प्रतिज्ञाएं लेने का अनुरोध किया
पानी बचाएं
डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करें
गांव-कस्बों में स्वच्छता को बढ़ावा दें
वोकल फॉर लोकल, भारत में बने उत्पादों का उपयोग करें।
यह गुणवत्तापूर्ण कार्य, गुणवत्तापूर्ण उत्पाद का समय है- खराब गुणवत्ता वाले उत्पाद न बनाएं
हम पहले देशभर में घूमेंगे, उसके बाद दुनिया में घूमेंगे।
किसानों को जैविक खेती के लिए जागरूक किया।
8 .सुपर फूड – बाजरा को हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएंगे. इससे हमारे किसानों को बढ़ावा मिलेगा.
योग, खेल, फिटनेस को प्राथमिकता दें।
हम कम से कम एक गरीब परिवार का समर्थन करेंगे।
जन जन की आवाज़