रायपुर । पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल में जिला खनिज संस्थान न्यास मद एवं अन्य मदों से स्वामी आत्मानंद स्कूलों के रेनोवेशन एवं सामाग्री आपूर्ति के नाम पर नियमों एवं गुणवत्ता की अनदेखी कर करोड़ों रुपए की शासकीय राशि का बंदरबाट करने वाले जिम्मेदार अफसर एवं फर्म नपेंगे। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस मामले की शिकायत करते हुए प्रदेश स्तरीय जांच टीम गठित कर संबंधित अधिकारी ,कर्मचारी एवं ठेकेदार के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की बात कही है। प्रदेश के सबसे वरिष्ठ एवं कद्दावर आदिवासी नेता श्री कंवर के इस पत्र से बजट सत्र के पहले ही दिन विधानसभा में हंगामे एवं कार्रवाई के आसार हैं।
![](https://hasdeoexpress.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240205-WA0025-718x1024.jpg)
श्री कंवर ने पत्र में उल्लेख किया है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल में
स्वामी आत्मानंद स्कूल की स्थापना को लेकर तत्कालीन प्रदेश सरकार द्वारा जिला खनिज संस्थान न्यास मद एवं अन्य मदों की शासकीय राशि का दुरूपयोग किया गया है । नियमों को ताक में रखकर अपने चहेतों से बाजार दर से अधिक मूल्य पर निम्न स्तर की सामाग्रियों की खरीदी की गई है। जिनकी स्थिति वर्तमान में अत्यंत दयनीय है । पूरे प्रदेश में स्वामी आत्मानंद स्कूलों के रेनोवेशन कार्य व सामाग्रियों का क्रय किया गया है । श्री कंवर ने शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस मामले की शिकायत करते हुए प्रदेश स्तरीय जांच टीम गठित कर संबंधित अधिकारी ,कर्मचारी एवं ठेकेदार के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की बात कही है। श्री कंवर ने यह पत्र भले ही 12 जनवरी को शिक्षा मंत्री के नाम लिखा था,लेकिन बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन में विपक्ष में खलबली मचने के आसार हैं।विश्वस्त सूत्रों के अनुसार प्रदेश के सबसे बड़े खनिज जिले कोरबा,दंतेवाड़ा ,रायगढ़,बालोद ,दुर्ग राजनांदगांव में सबसे ज्यादा फंड खर्च की गई है। ये जिले विशेष रूप में जांच के दायरे में आएंगे।
![](http://janjankiawaaz.in/wp-content/uploads/2020/11/Vinod-Jaiswal-Photo.jpeg)
जन जन की आवाज़