कटघोरा– मे भगवान सहस्त्रबाहु जयंती मनाया गया,,,
- छ,ग कटघोरा – भगवान सहस्त्रबाहु जयंती समारोह जायसवाल समाज कल्याण समिति के अंतर्गत मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सुरेंद्र प्रताप जायसवाल कांग्रेस कमेटी कोरबा , रामगोपाल डिक्सेना सर्ववर्गीय कलचुरी जायसवाल समाज प्रदेश अध्यक्ष एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में पवन जायसवाल सरक्षक- अधिवक्ता संघ एवं जायसवाल समाज कल्याण समिति, डा शकुंतला जायसवाल महिला सभा जिला अध्यक्ष कोरबा,
श्रीमती ललिता डिक्सेना पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,
विनोद जायसवाल – रा.सचिव, दशरथ जायसवाल जिलाअध्यक्ष – जायसवाल समाज कल्याण समिति, श्रीमती किरण जायसवाल अध्यक्ष – जायसवाल महिला समाज कल्याण समिति इकाई कटघोरा उपस्थित रहे। मंच पर उपस्थित अभ्यागतो द्वारा भगवान सहस्त्र बाहु की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर पूजा अर्चना किया गया। मंच पर उपस्थित सभी अभ्यगतो का स्वागत राजेंद्र जायसवाल,ओ पी डिक्सेना,शिवशंकर जायसवाल,उमेश जायसवाल, अमित जायसवाल, रामशंकर जायसवाल द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि महोदय सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि समाज अधिक से अधिक संख्या में संगठित रहे।
बिना संगठन के कोई भी कार्य संभव नहीं है ।
यदि संख्या के अनुसार धर्मशाला छोटा पड़ रहा है तो जमीन लीज में लेने की बात कही ।
जायसवाल धर्मशाला के रजिस्ट्री के लिए ₹21000 आर्थिक सहयोग प्रदान किया। समाज संगठित होने में शक्ति मिलता है और आजकल धार्मिक ,सामाजिक लोग भी राजनीतिक में सहारा लेते हैं ।इसलिए राजनीतिक क्षेत्र में समाज के लोगो को आगे आने की बात कही ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय रामगोपाल जी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में होते रहना चाहिए ।
भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के अवसर पर सभी लोगो को शुभकामनाएं भी दिए। जायसवाल धर्मशाला पंजीयन के लिए ग्यारह हजार रुपए दिए। जयंती के बहाने आज के दिन समाज के लोग अपनी पूर्वजों को याद करते हैं ।
इसी बहाने नई पीढ़ी को अपनी पूर्वजों किं जनकारी मिलती है।
जयंती के बहाने समाज के एक स्थान पर उपस्थित रहते हैं। यह बहुत अच्छी बात है ।पवन जायसवाल ने कहा की संगठन में ही शक्ति है, शक्ति में एकता है ।
समाज के लोगों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने की बात कही। लोगो को समय के अनुसार चलने की बात बोले।
शकुंतला जायसवाल ,शिवशंकर जायसवाल एवं विनोद जायसवाल ने भी भगवान सहस्त्रबाहु के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत किये। हमारे पूर्वज भगवान सहस्त्रबाहु रतनपुर में 700 वर्षों से राज किए और उनका पतन किस प्रकार से हुआ ।मंदिर कहाँ-कहाँ स्थित है और भगवान सहस्त्रबाहु को याद करने में शक्ति एवं बल मिलता है। इस बात की जानकारी भी दिए।
कार्यक्रम की तृतीय चरण में खेलकूद महोत्सव एवं डांस स्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रथम एवम द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में कु. आराध्या जायसवाल एवम आशीष जायसवाल ,अदिति जायसवाल फैंसी ड्रेस में कु आराध्या जायसवाल एवं अनिकेत जायसवाल *,रंगोली में* बाल वर्ग में दिव्यांशी जायसवाल एवं मिली जायसवाल *,किशोर वर्ग* में रितिका जायसवाल एवं ऐश्वर्य जायसवाल *,कुर्सी दौड़* में बाल वर्ग में नव्या जायसवाल एवं गगन जयसवाल , *महिला वर्ग में* शकुंतला जायसवाल एवं सुनीता जायसवाल, *साइकिल धीमी* रेस में गगन जायसवाल, तन्मय एवं ओजस जायसवाल , *कक्षा दसवीं*में सर्वोच्च प्राप्त करने वाले प्रज्ञा जयसवाल एवं *स्नेक कैचर* केशव जायसवाल को एक-एक शील्ड प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिव शंकर जायसवाल पत्रकार , जा.स. क. स.के जिला सचिव एवं आभार व्यक्त अमित जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में यतीश कुमार, ओमप्रकाश जगदीश,पुष्पा देवेंद्र ,लीना कोमल, संगीता पवन, भारती अनिल, सत्या,भूषण ,राकेश अभिनय, रामप्रताप, रुचि विजय ,संतोष ,शिव, राम कुमार ,लक्ष्मी ,सुनील, शिवानी ,जगदीश, संजय , नंदकुमार अरविंद ,नीलकमल, सुशील लता जगदीश, जगदीश आशीष ,प्रदीप ,उमाशंकर ,
राम रतन ,संतोष ,गणेश अन्ना कुमार ,अशोक ,उमा शंकर,भावना, मुक्ता ,सुनीता सुषमा ,अनीता ,रश्मि ,तारा आयुष ,जिज्ञासु ,हितेश ,आशु निखिल ,राहुल जायसवाल का अथक सहयोग रहा
जन जन की आवाज़