छ,ग कटघोरा – पंजीकृत संस्था ‘ शिक्षक कला एवं साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़(शिकसा)के द्वारा ‘उत्कृष्ट शिक्षक,सेवानिवृत्ति शिक्षक,प्रतिभावान छात्र और वृद्धजन सम्मान समारोह’ में समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. प्यारेलाल आदिले प्राचार्य जे.बी.डी. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा को उनके विशिष्ट एवं समाजोपयोगी शास्त्रीय कार्यों को देखते हुए ‘ गीता ज्ञान रत्न’ सम्मान से विभूषित किया गया। प्रोफेसर आदिले को यह गीता ज्ञान रत्न सम्मान उनके द्वारा समाज में समविकास,न्याय,समानता, राष्ट्रीय एकता,कर्तव्यपरायणता, वैश्विकभाईचारा के क्षेत्र में किए जा रहे विशिष्ट कार्यों के लिए दिया गया है।प्रारंभ से ही प्रोफेसर आदिले समाज में नि:स्वार्थ भाव से रचनात्मक कार्यों में अनवरत रूप से सक्रिय हैं।आपको अनेक अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के अवॉर्ड,पुरस्कार,सम्मान प्राप्त हो चुका है।
गोपाल बंजारे प्राचार्य,गोकुल प्रसाद मार्बल, शिक्षक,गीता विश्वकर्मा कवित्री बी.एल.चौधरी प्राचार्य, वीरेंद्र कुमार बंजारे व्याख्याता,भूपेंद्र राठौर,वसुंधरा कुर्रे,फिरत सारथी, पुरुषोत्तम करियारे,बी.कुमारी,डा. श्यामलाल कंवर,गीता हिमधर, जगन्नाथ हिमधर का अथक सहयोग रहा
जन जन की आवाज़