कटघोरा:स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी कचरे में…

कटघोरा:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां भारत सरकार की महती योजना “आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” की जानकारी कचरे के ढेर में पाई गई है।यह योजना जनता के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी गई है लेकिन स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही के कारण इस योजना की जानकारी पूर्णरूप से जनता तक नही पहुँच पा रही है जिस कारण जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के स्वास्थ्य को लेकर निःशुल्क आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू की है जिसके तहत जनता को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान हो सके,इस योजना का लाभ लेने के लिए जनता को आयुष्मान कार्ड बनवाना होता है जो सरकारी अस्पतालों, ऑनलाइन सेंटरों सहित मोबाइल में ऑनलाइन बनाया जा सकता हैं।सरकार ने अपना आयुष्मान कार्ड स्वयं निःशुल्क बनाने मोबाइल में ऐप जारी किया हुआ है, जिसमे जनता निःशुल्क ऐप डाउनलोड कर आयुष्मान कार्ड बना कर स्वास्थ्य लाभ ले सकती है।लेकिन कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदार नोकरशाह इस योजना की जानकारी को कचरा में डाल जनता को जानकारी देना उचित नही समझ रहे,जो स्वास्थ्य केंद्र की कार्यशैली पर बड़ा सवाल है?

वही कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र भारत सरकार की इस योजना की जानकारी को धता बताकर कचरे में फेंक दी है,जो जनता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, हालांकि स्वास्थ्य केंद्र ने कुछ हद तक जनता को योजना के बारे में जानकारी दी है,लेकिन जिस तरह प्रधानमंत्री की योजना की जानकारी कचरे के ढेर पाई गई है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कटघोरा का स्वास्थ्य केंद्र लोगो को किस तरह जानकारी दे रहा है।

जनता को योजना की सही जानकारी नही होने के कारण उन्हें अस्पतालों व ऑनलाइन सेंटरों का चक्कर काटना पड़ता है जिस कारण वे योजना का लाभ लेने से वंचित हो जाते हैं, कई बार तो असहाय व गरीब तबके के लोग आयुष्मान कार्ड नही बनने के कारण इलाज नही करवा पाते जो एक बड़ी विडंबना है।हालांकि सरकार ने सभी वर्गों के लिए यह योजना लागू की है जहां जनता को निःशुल्क ईलाज मुहैया होता है।अभी तक आयुष्मान कार्ड उपचारित मरीज 2934566 लाभान्वित हो चुके है और अब तक सरकार ने 3978.88 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

*आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया*

1. आयुष्मान ऐप में लॉगिन पर जाए,Beneficiary विकल्प चुनें, अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करें एवम OTP डालकर लॉगिन करें।

2. State Chhattisgarh,Scheme-Ration Card विकल्प का ही चयन करें,Search by-Family ID, District-अपना जिला चुने,Family ID-राशनकार्ड नंबर दर्ज कर Search करें।

3. परिवार के सदस्यों की जानकारी प्रदर्शित होगी,जिन सदस्यों का नाम हरा रंग में होगा उनका आयुष्मान कार्ड बन चुका है, एवम जिन सदस्यों का नाम नारंगी रंग में होगा उनका कार्ड बनाना होगा, उनके नाम के सामने Do e-KYC विकल्प प्रदर्शित होगा।

4. Do e-KYC विकल्प का चयन करें आगे आधार Authentication/सत्यापन हेतु 4 विकल्प प्रदर्शित होंगे,Aadhar OTP/Finger print/Iris Scan/Face Auth, यदि आधार कार्ड से link मोबाइल नम्बर उपलब्ध ना हो तो Face Auth विकल्प का चयन करे, यदि आपके पास फिंगर प्रिंट बायोमेट्रिक डिवाइस उपलब्ध है तो Finger print विकल्प का चयन कर Aadhar aunthentication पूर्ण करें।

5. Aadhar aunthentication के उपरांत Capture photo विकल्प पर जाकर Close up photo Capture करना होगा।

6. उसके पश्चात Address व मोबाइल नम्बर की जानकारी भर कर Submit बटन पर क्लिक करें।

7.इस प्रकार सबमिट करते ही आपका KYC पूर्ण हो जायेगा।