छ,ग कटघोरा—– तहसील दुर्गा उत्सव समिति द्वारा प्रतिदिन दुर्गा पंडाल तहसील में प्रातः 9:00 बजे एवं संध्याकालीन को 8:00 बजे भजन कीर्तन के साथ मां दुर्गा की आरती किया जाता है ।
मां दुर्गा की पूजा अर्चना ,आरती प , श्री घनश्याम महराज सानिध्य में संपन्न कराया जा रहा है,
चौथ पंचमी ,छठ एवम साते रात्रि को गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, गरबा नृत्य में महिलाओ के लिए गरबा ड्रेस कोड तय किया गया है, कपल में परिधान के साथ भी अनुमति दी जावेगी।
समिति का निर्णय अंतिम मानी जावेगी, साते रात्रि को आरती के बाद उसी प्रांगण में 5100 दीप प्रज्वलित करने का निर्णय भी लिया गया है, बैठक में संतोष साहू पवन दास, शिवशंकर जायसवाल, विनोद कुमार कमलेश कुमार, कामता राजवाड़े, रामविशाल डिक्सेना, चंद्रराम पटेल, आभाष गोस्वामी,विनोद जायसवाल, आकाश यादव,गोलू यादव,रामकुमार पटेल, गोलू,आशीष महराज,तिवारी एवम अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
जन जन की आवाज़