कटघोरा:– भाजपा के किसान मोर्चा जिला महामंत्री डाकेश्वर शुक्ला ने कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया है जिसमे जिक्र है कि कटघोरा में किसान मेला लगने के कारण राहुल गांधी के आगमन पर मार्ग अवरुद्ध होने की प्रबल संभावना को देखते हुए उनके शहर आगमन पर तथा जनता की परेशानी को देखते हुए कटघोरा शहर आगमन न हो इसके लिए प्रशासन अन्यत्र व्यवस्था करे ताकि जनता को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
देखे,विडिओ
भा जा पा किसान मोर्चा जिला महामंत्री डाकेश्वर शुक्ला ने कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी को आज ज्ञापन दिया है जिसमे इन्होंने बताया है कि राहुल गांधी का कटघोरा आगमन हो रहा है तथा कोरबा से अम्बिकापुर प्रस्थान करना सुनिश्चित है,किंतु कटघोरा थाना के सामने मेन रोड पर किसान मेला का आयोजन कटघोरा नगर पालिका परिषद व छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया गया है,जो प्रत्येक वर्ष किया जाता है,जिसमे दूर दूर से ग्रामीण क्षेत्रों से लोग मेला देखने आते हैं जिस कारण सड़क पर भीड़ भाड़ बनी रहती है गरीब लोग सड़क किनारे ठेला गुमटी लगाकर अपना रोजगार संचालित करते हैं जो इनके जीविकोपार्जन का जरिया है,ऐसे हालातो में राहुल गांधी के शहर आगमन से जनता को परेशानी होगी और मार्ग अवरुद्ध होगा,समस्या को देखते हुए किसान मोर्चा जिला महामंत्री डाकेश्वर शुक्ला ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौप राहुल गांधी के आगमन की व्यवस्था अन्य मार्ग से किये जाने निवेदन किया है।
जन जन की आवाज़