नवनिर्वाचित विधायक प्रेमचंद पटेल भाजपा विधायक का स्वागत कर रामचरितमानस ग्रंथ स्वरूप दिया गया,,
छ,ग कटघोरा भाजपा विधायक प्रेमचंद पटेल विधायक बनने के बाद पहली बार वार्ड क्रमांक 2 तहसील भाटा नवधा चौक में लोगों के बीच उपस्थित हुए । मोहल्लेवासी एवम हनुमान सेवा समिति द्वारा उनका भरपूर स्वागत किया गया । स्वागत से विधायक खुश हो गए। हनुमान सेवा समिति द्वारा विधायक को रामचरितमानस का एक पुस्तक भेंट स्वरूप दिया गया।
इस अवसर पर प्रेमचंद पटेल ने कहा कि हम आप लोगों के सहयोग से विधायक बने हुए हैं जब भी जरूरत पड़े तभी याद कर लेना हम आपके बीच में उपस्थित हो जाएंगे हनुमान सेवा समिति की मांग है कि यहां पर शेड निर्माण किया जाए। शेड निर्माण करने की बात कही इस अवसर पर वार्ड पार्षद ज्योति नंद दुबे, ममता अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल पार्षद, शिवशंकर जायसवाल, राजेंद्र टंडन, नवीन गोयल, दुर्गा अग्रवाल, हनुमान सेवा समिति के वैष्णव महाराज, शरद महाराज ,विनय महाराज प्रह्लाद जैसवाल, कमलेश शर्मा, प्रिंस नितिन कस्याप, विश्वकर्मा, नितिन कश्यप ,लोकेश,तुलेश , सरिता,ननकी ,कविता,प्रभा, सुमित्रा बाई,एवं मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।
जन जन की आवाज़