छ,ग कटघोरा —- वार्ड क्रमांक 4 मेनोनाइट चर्च के पास 27 अक्टूबर के शाम 7:00 बजे बच्ची तहसील भाटा निवासी भूपेंद्र डिक्सेना के 6 वर्षिय पुत्री मान्यता डिक्सेना को दो कुत्तों ने काट खाया जिससे कान,सिर,पेट,गुप्तांग के पास चोटे आई है । नजदीक से गुजर रहे केशव डिक्सेना एवम उनके मामा, मौसी ,नाना के साथ हॉस्पिटल* ले जाया गया। जहा इलाज के दौरान 16 टाके लगाए गए है।बच्ची को हालत गंभीर बताया जा रहा है।
प्रत्य्छ दर्शी प्रगति जायसवाल ने प्रतिनिधि को चर्चा के दौरान बताया की .. मेरी बहन कविता की शादी तहसील भाटा निवासी भूपेंद्र डिक्सेना से 7 साल पूर्व हुआ। जिससे एक लड़की 6 वर्षीय मान्यता डिक्सेना हैं । स्कूल अवकाश मिलते ही बच्ची अपनी नानी के घर चर्च गली रोड में आती है। 27 अक्टूबर को भी आई।मुख्य दरवाजे के पास हम लोग रंगोली बनाने के लिए बिजी हो गए। इतने में मेरी बहन की लड़की मान्यता भी आ गई। कुछ देर बाद पड़ोसी बंटी लाल कुत्ते के मालिक लगभग 55 वर्षीय ने मान्यता को गोद में लेने के लिए आवाज दिया। चुकी घर अगल बगल था। दोनो आंगन की बीच 3-4 फिट का दीवाल था। बच्ची छलांग लगाते हुए फिल्मी स्टाइल में उनकी गोद में चली गई। इतने में दोनो कुत्ते आक्रामक हो गए और बच्ची के ऊपर हमला बोल दिए। बच्ची को छुड़ाने के चक्कर में कुत्ते के मालिक बटी लाल,दूध वाला,लड़की के मामा जो कुत्ता ने काट खाया। इतना ही नहीं बच्ची के माना बसंत जायसवाल घर के पालतू कुत्ते ने मान्यता को बचाने पूरी कोशिश किया । परंतु विदेशी कुत्ते के सामने इंडियन कुत्ता ठीक नही पाया। बच्ची को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया । इलाज के दौरान बच्ची को विभिन्न स्थानों पर 16 टाके लगवाए गए। सिटी स्केन से पता लगा की बच्ची की सिर में सूजन भी है।
प्रगति जायसवाल ने आगे बताया कि हमारे पड़ोसी के कुत्ते ने कई लोगों को अभी तक कट चुका है इनके खूंखार कुत्ते को पालने पर प्रतिबंध लगानी चाहिए। अन्यथा कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है इसका जिम्मेदार कौन होगा।
जन जन की आवाज़