HomeUncategorizedदीपका गौरव पथ में भारी वाहन परिवहन बन्द कराने की मांग पर...

दीपका गौरव पथ में भारी वाहन परिवहन बन्द कराने की मांग पर दिनभर साइलो व रोडसेल से कोयला परिवहन ठप्प रहा,,,

दीपका गौरव पथ में भारी वाहन परिवहन बन्द कराने की मांग पर

दिनभर साइलो व रोडसेल से कोयला परिवहन ठप्प रहा

दीपका//कोरबा:-
नगर पालिका दीपका स्थित गौरव पथ से कोयला परिवहन बन्द कराने की मांग पर आज दीपका थाना चौक में चक्काजाम किया गया और दीपका साइलो को बंद करा दिया गया जिससे कोयला डिस्पेच का काम पुरी तरह से प्रभावित हुआ दिनभर गाड़ियां खड़ी रही तथा एनटीपीसी को भेजी जाने वाली रेक नही जा पाया ।

दीपका गौरव पथ संघर्ष समिति के आव्हान पर आज दीपका थाना चौक में बड़ी संख्या में सुबह 10 बजे से ही इकट्ठा होकर कोयला परिवहन गाड़ियों को रोक कर सड़क पर बैठ गये । वहीं साइलो को भी बंद करा दिया गया जिससे दीपका और गेवरा प्रोजेक्ट से कहीं भी कोयला परिवहन नही हो सका ।

दीपका क्षेत्र के जनजीवन के लिए नासूर बन चुकी गौरव पथ में भारी वाहनों का परिचालन बन्द करने की मांग पर वर्ष 2008 से ही आमजन द्वारा मांग उठाई जा रही है । विगत 13 अगस्त 2023 से आमरण अनशन , धरना प्रदर्शन कर शासन और प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराने का प्रयास किया जा रहा है । एसडीएम कटघोरा ने टीम गठित कर वैकल्पिक मार्ग के लिए स्थल निरीक्षण करने का आश्वासन दिया था इस दिशा में कोई कार्यवाही नही की गई । इसी परिप्रेक्ष्य में दीपका नगर पालिका में बुलायी गयी विशेष सामान्य सभा मे पालिका के सभी पार्षद और एल्डरमेन ने एकमतेन होते हुये गौरव पथ में भारी वाहनों का परिचालन बन्द कर वैकल्पिक मार्ग का प्रस्ताव पारित किया है । गौरव पथ मार्ग को भारी वाहनों से पूर्णतः मुक्त रखने के लिए ठोस निर्णय नही लिया जा रहा है । गौरव पथ सँघर्ष समिति ने चक्काजाम करने का चेतावनी दिया जिसको रोकने के लिए धरना पंडाल को तहसीलदार और पुलिस प्रशासन ने बलपूर्वक तोड़ दिया उसके बावजूद आज आंदोलन में बड़ी संख्या में महिला व ग्रामीणों ने अपना समर्थन दिया ।

आंदोलनकारियों से चर्चा करने पहुंचे दीपका तहसीलदार विनय देवांगन और दीपका थाना प्रभारी अश्वनी राठौर चर्चा के दौरान शक्तिनगर विजय नगर होते हुए चाकाबुड़ा अन्य गंतव्य स्थान के लिए थाना चौक से वैकल्पिक बायपास मार्ग मैं जोड़ने के लिए सोमवार को गठित टीम के द्वारा निरीक्षण करने की बात कही गौरव पथ मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन पर राजपत्रिका में उल्लेख सुबह 7 से 11 और शाम 4 से 7 बजे तक नो एंट्री रहेगी इसके साथ अधिकारी ने बताया कि 200 करोड़ का ओवर ब्रिज का काम डेढ़ महीने अंदर में थाना चौक से काम शुरू होना है यह बात अधिकारियों द्वारा आंदोलनकारियों से कही गई ।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read