राची– झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित प्रियदर्शी उरांव से ईडी ने गुरुवार को लंबी पूछताछ की। रोहित दिन के 11 बजे रांची जोनल आफिस पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, एजेंसी ने शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी की कंपनी में पार्टनरशिप व कारोबार साझेदारी के संबंध में पूछताछ की। शराब के थोक कारोबार को लेकर विभागीय आपत्ति के बाद वित्त विभाग ने इसे मंजूरी दी थी। इस मामले में भी रोहित से पूछताछ हुई।
हालांकि पूछताछ के दौरान रोहित उरांव ने क्या बताया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। गौरतलब है कि 23 अगस्त को ईडी ने रोहित उरांव की शराब कारोबार में दखल की वजह से उनके पिता रामेश्वर उरांव के आवास पर भी छापेमारी की थी। इसमें 30 लाख रुपये बरामद हुए थे। ईडी ने इन पैसों के स्रोत के बारे में सवाल पूछे।
![](http://janjankiawaaz.in/wp-content/uploads/2020/11/Vinod-Jaiswal-Photo.jpeg)
जन जन की आवाज़