जीपीएम— पेंड्रा के दुर्गा चौक पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा मेवात के नूंह में हिन्दुओं के आस्था व श्रद्धा के केन्द्र पाण्डव कालीन प्राचीन नल्लहडं शिव मन्दिर की धार्मिक यात्रा पर जिस तरह इस्लामिक जेहादियों ने तीर्थयात्रियों पर पथराव और गोलियां चलाई जिसमें कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया गया। इस दौरान भड़की हिंसा में दो पुलिस के होमगार्ड की मृत्यु भी हो गई, कई तीर्थयात्रियों और बजरंग दल के कार्यकर्ता इसमें घायल हुए। जिसके विरोध में 2 अगस्त 2023 को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा पेंड्रा स्थित दुर्गा चौक में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने कहा जिस तरह से धार्मिक यात्राओं में पथराव हो रहा है इससे पूरा समाज गुस्से में है। सरकार को ऐसी घटनाओं से सबक लेकर और इस तरह की घटनाएं दुबारा न हो ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
कार्यक्रम में विहिप जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया जी , उपाध्यक्ष श्रीमति सरोज पवार , कामता महराज जी , मातृशक्ति जिला संयोजिका प्रिया त्रिपाठी, बजरंगद ल जिला संयोजक सागर पटेल,सहसंयोजक अभय राज तिवारी, विद्यार्थी प्रमुख देवांश तिवारी , अर्चकपुरोहित अनुराग पाण्डेय,विनय पाण्डेय,
भूपेंद्र चौधरी-जिला समरसता प्रमुख,शुभम गुप्ता- जिला गौरक्षा प्रमुख
प्रकाश साहू, आनंद यादव,अमन गुप्ता सहित विश्व हिन्दु एवं बजरंगदल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जन जन की आवाज़