HomeUncategorizedगोड़वाना स्टूडेंट यूनियन ने समीक्षा बैठक कर नए पदाधिकारियों की नियुक्ति,,,

गोड़वाना स्टूडेंट यूनियन ने समीक्षा बैठक कर नए पदाधिकारियों की नियुक्ति,,,

कटघोरा— गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन जिला इकाई कोरबा छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में 09/07/2023 दिन – रविवार को जिला स्तरीय बैठक रखा गया था, बैठक में विभिन्न बिंदु पर चर्चा हुआ जैसे कि सदस्यता अभियान चलाने को लेकर चर्चा हुआ, विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर चर्चा हुआ एवं नवीन कार्यकारिणी का विस्तार किया गया, जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल पोया को फिर से एक बार जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया, वही पसान ब्लॉक अध्यक्ष उदय वाकरे को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, जी एस यू के सक्रिय सदस्य अजय उर्रे को जिला मिडिया प्रभारी नियुक्त किया गया,छिंदिया के ग्रामीण अध्यक्ष दीपक ओरकेरा को पोंड़ी उपरोड़ा के ब्लॉक उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, सिरमिना के ग्रामीण अध्यक्ष सत्येन्द्र श्याम को पोंड़ी उपरोड़ा के ब्लॉक महासचिव नियुक्त किया गया। बैठक में मुख्य रूप से तिरुमाल सुनील साहू जी ( प्रकृतिवादी विश्लेषक ), लयोर पंकज कंवर जी ( GSU प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी कोरबा ), लयोर मनोज मरावीं जी ( GSU प्रदेश महासचिव छ. ग. ), तिरुमाल विनोद आर्मो जी ( GGP युवा मोर्चा जिला संगठन मंत्री कोरबा ), लयोर नरेंद्र कुसरो जी ( GSU ब्लॉक अध्यक्ष पोंड़ी उपरोड़ा), लयोर गौरीशंकर मरकाम जी ( GSU ब्लॉक महासचिव कटघोरा ), लयोर विजेंद्र आरमोर जी ( GSU ब्लॉक उपाध्यक्ष पोंड़ी उपरोड़ा ) लयोर विनोद कुमार श्याम जी ( GSU ग्रामीण अध्यक्ष भुकभुकी ), लयोर सुशील कुमार श्याम जी समेत अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read