Weather Updates : देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तटवर्ती आंध्र प्रदेश, कोंकण और गोवा में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।
Weather Updates : दक्षिण पश्चिम मानसून समय से छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है। इसके प्रभाव से गुजरात और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बरसात हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तटवर्ती आंध्र प्रदेश, कोंकण और गोवा में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।
Weather Updates : मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर के राज्यों, तटवर्ती कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गुजरात के जूनागढ़ में संकट बना हुआ है और बांध और नदियां उफान पर हैं। बदरीनाथ हाईवे 12 घंटे बंद रहा जिससे 10 हजार यात्री फंसे रहे।
जन जन की आवाज़