HomeUncategorizedसोमराज श्रीवास्तव को फ्रांस की सोरबोन यूनिवर्सिटी ने सेवा कार्यो के लिए...

सोमराज श्रीवास्तव को फ्रांस की सोरबोन यूनिवर्सिटी ने सेवा कार्यो के लिए दी डॉक्टरेट की उपाधि

कोरबा _ सामाजिक कार्यों ,ब्लड डोनेट , कोरोना सेवा कार्य , विधिक सेवा , में विशिष्ट पहल के लिए फ्रांस की सोरबोन यूनिवर्सिटी ऑफ पेरिस ने सोमराज श्रीवास्तव को डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा है यह कार्यक्रम शनिवार को राजधानी के निजी होटल साया जी में ग्लोबल अवार्ड २०२३ में अरविंद योग एवं नॉलेज फाउंडेशन ने यह सम्मान सोमराज श्रीवास्तव को दिया ! इस कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री सुरेश कुमार डॉ अनुराग श्रीवास्तव और अन्य अतिथि भी मौजूद रहे ! यह सम्मान छत्तीसगढ़ में सोमराज श्रीवास्तव को 30 वर्ष के सामाजिक कार्यों के लिए राजधानी में डॉक्टर की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया !

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोमराज श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिष्ठित सोरोबेन यूनिवर्सिटी ने मुझे समाज में विभिन्न सेवा कार्यों के लिए सराहा है और मुझे आज डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा है इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद! जब काम करना शुरू किया तो बस ये चाह थी की अच्छा काम करते रहना है ! काम करते गए और रास्ता निकालता गया ये उपाधि जरूर मुझे मिली ! लेकिन इसके पीछे योगदान मेरे पिता कुंज बिहारी श्रीवास्तव मेरी माता स्वरस्वती श्रीवास्तव पत्नी श्रीमती रोली श्रीवस्तव पुत्र अनुपम श्रीवास्तव परिवार वालो का है l सोमराज श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे परिवार वालो का साथ है l

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read