HomeUncategorizedबिजली कटौती से चेतमा क्षेत्रवासी भारी परेशानी, दीया आंदोलन की चेतावनी,

बिजली कटौती से चेतमा क्षेत्रवासी भारी परेशानी, दीया आंदोलन की चेतावनी,

छ,ग कोरबा जिला के पाली ब्लाक अंतर्गत चेतमा क्षेत्र के ग्रामों में बिजली कटौती से आम जनता को हो रही है परेशानी, जनपद सदस्य नीलेश यादव ने बताया कि सब स्टेशन चैतमा से आश्रितगांवमदनपुर ,नवापारा ,कुटेलामुदा पटपरा डोडकी में हमेशा बिजली की समस्या बनी रहती है आए दिन कुछ ना कुछ फाल्ट रहता है अभी बच्चों की परीक्षा का समय है और बिजली गुल रहती है कभी रात भर तो कभी दिन भर बिजली बंद रहता है अधिकारियों से संपर्क करने पर कुछ ना समस्या बता कर अपना पलड़ा झाड़ लेते है लेकिन जो आम लोगो को परेशानी होता है उससे कोई मतलब नहीं है सभी बिजली विभागों की कर्मचारियों को क्षेत्र में हो रहा परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है, अगर बिजली विभाग द्वारा सुधार नहीं किया गया तो जन आंदोलन किया जायेगा,,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read