HomeUncategorizedपोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों के आरक्षण की कार्यवाही...

पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों के आरक्षण की कार्यवाही हुई पुर्ण,,

कोरबा पोडीउरोडा—- जनपद पंचायत पोडीउरोडा में पंचायत आरक्षण का कार्य हुआ पूर्ण, संपूर्ण विकास खंड मे चर्केअनुक्म के मध्यम से  सरपंच 114पर्व में 57 महिला मुक्त महिला पुरुष का चयन किया गया, इस कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन मे पंचायत आरक्षण की घोषणा की गई, इस प्रक्रिया में उपस्थित एस डी एम तुलाराम भारतद्वाज, तहसीलदार सुमन मनिकपुरी, विनय कुमार देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयप्रकाश डिक्सेना बि ओ डी लाल, इनके अलावा जनपद के सभी आधिकारी कर्मचारी का विशेष यगदान रहा,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read