शाला छुरी में माजसेवी ने किया स्कूल में बस्ता वितरण।
कटघोरा छुरी, कोरबा पूर्व माध्यमिक शाला कन्या छुरी की जरूरत मंद छात्राओं को नगर के समाजसेवी खेमचंद देवांगन ने स्कूली बस्ता प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया।उन्होंने सभी बच्चों को नियमित रूप से शाला आने और विषयों की समझ विकसित करने हेतु विशेष प्रयास करने की अपील की।प्राइमरी,मिडिल स्तर की शिक्षा छात्र जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है,इसलिए लगन से अध्ययन करने को कहा।शाला प्रधान ने सहयोग के लिए उन्हें आभार व्यक्त किया।

जन जन की आवाज़