HomeUncategorized15 मार्च को कोरबा जिला के बांगो माचाडोली लालपुर पंचायत में बीपी...

15 मार्च को कोरबा जिला के बांगो माचाडोली लालपुर पंचायत में बीपी शुगर नेत्र जांच मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का होगा आयोजन, मतदाता जन चेतना की पहल,,,,

छ,ग कोरबा जिला के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर में बीपी शुगर मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र जांच का आयोजन किया गया है,

गईं जिसमें जिले के श्री गणेश विनायक हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा विशेष यंत्रों से सुक्ष्म जांच की जाएगी, यह आयोजन मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के तत्वधान में किया जा रहा है, अब तक इस संस्था द्वारा लगभग सैकड़ों आंख के रोगियों का सफल ऑपरेशन कराया जा चुका है साथ ही निशुल्क चश्मा वितरण किया जा रहा है, बीपी शुगर के मरीजों को शिविर स्थल पर जांच उपरांत सलाह देते हुए दवाइयों का वितरण किया जाता है, यह शिविर 15 मार्च 2023 को बांगो माचा डोली के लालपुर ग्राम पंचायत में आयोजित की गई है, इसके पश्चात ग्राम पंचायत सिरमिना में दिनांक 20 मार्च 2023 को एवं दिनांक 31 मार्च 2023 को कुल्हरिया पाली ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें मोतियाबिंद एवं अन्य आंख के रोगियों को सूचित किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठावें है, संस्था द्वारा बीपी शुगर के मरीजों को बीपी शुगर मापक यंत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है, संबंधित पंचायत के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मितानिन सामाजिक कार्यकर्ता अपनी अहम योगदान देते हुए जरूरतमंद नेत्र रोगियों को शिविर स्थल तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान करें, ताकि उन वृद्ध माता पिताओ के आंखों में रोशनी प्राप्त हो, इस पुनीत कार्य में आप समस्त युवा भाई-बहन सहभागी बने,,,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read