सुरक्षित सम्मान: कवि प्रभाकर शुक्ला की रचना को मिला द्वितीय स्थान, एसईसीएल ने किया पुरस्कृत
कोरबा। एसईसीएल द्वारा कवि प्रभाकर शुक्ला की कविता को द्वितीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। साथ ही श्री शुक्ला को सुरक्षित सम्मान से भी सम्मानित किया गया। एसईसीएल की गेवरा मेगा परियोजना में सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया। सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में कवि प्रभाकर शुक्ला की कविता को प्रमुखता से स्थान दिया गया। कवि प्रभाकर शुक्ला ने पहले सेफ्टी बेल्ट व हेलमेट विषय पर रचना प्रस्तुत की। श्री शुक्ला द्वारा सुरक्षा पर लिखी गई इस रचना को काफी सराहना मिली। कवि प्रभाकर शुक्ला ने अपनी रचना के माध्यम से संदेश दिया की काम पे जाने के लिए मत कीजिए लेट, पहनिए जूता व हेलमेट। सुरक्षा के उपाय हो सख्त, तभी तो हम बचा पाएंगे हर एक बूंद रक्त। मेरा जूता है जापानी, हेलमेट भी सुरक्षा की है निशानी, मत कर बंदे तू नादानी। हर अंग-अंग की करनी होगी हिफाजत, सुरक्षित रहने को बार-बार दे सभी को हिदायत, सेफ्टी बेल्ट पहन कर रहे सतत सलामत। नित दिन रखें सुरक्षा की ध्यान, सुरक्षा उपकरणों की देते रहें सदा सम्मान, सुरक्षा उपकरण ही अंग की मेहमान, इन्हें कभी ना करें अपमान।
जन जन की आवाज़