HomeUncategorizedशहर में घुसा 25 हाथियों का झुंड, एक व्यक्ति को कुचलकर किया...

शहर में घुसा 25 हाथियों का झुंड, एक व्यक्ति को कुचलकर किया घायल

जांजगीर-चांपा। सक्ती शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब 2 दर्जन से अधिक हाथियों का दल तड़के 4 बजे नाका चौक होते घुस आया। हाथी का यह दल बिजली ऑफिस की दीवार को तोड़कर पोरथा भालू डेरा की ओर रवाना हो गया। बताया जाता है कि देर शाम जंगली हाथियों ने भालू डेरा में एक व्यक्ति को कुचल कर घायल कर दिया। इधर सूचना मिलते ही पुलिस के साथ प्रशासनिक अमला और वन विभाग की टीम हाथियों के दल को खदेड़ने निकली हुई है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार 3 फरवरी को तड़के 4 बजे जंगली हाथियों का एक झुंड भटक कर सक्ती शहर की ओर कूच कर गया। हाथियों का दल बिजली ऑफिस के पीछे से पहुंचा था और आफिस की दीवार को तोड़कर भीतर आ गया। इसके बाद हाथी पोरथा भालू डेरा की ओर निकल गए। शहर भीतर हाथियों का दल आने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को दी जिसके बाद पूरा अमला हरकत में आया। कलेक्टर एसपी के दिशा निर्देशन में वन विभाग की टीम और पुलिस बल हाथियों को खोजने और खदेड़ने के लिए निकली। पूरा अमला गुरुवार की सुबह से शाम तक हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने में जुटा रहा। इस दौरान देर शाम जानकारी मिली की हाथियों का दल भालू डेरा पहुंच गया, जहां पर एक व्यक्ति को हाथियों ने अपनी चपेट में ले लिया। हाथियों के कुचलने से दुर्गेश विरार पिता महादेव सिदार के कमर में गंभीर चोटें आई हैं, बताया जाता है कि वह खेत में था, इस दौरान हाथियों के झुंड ने उसे दौड़ाया, जिस पर वह भाग कर दो खेत पार कर लिया था, मगर तीसरे खेत में वह गिर गया और हाथियों ने उसे कुचल कर घायल कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उसे बस्ती में लेकर आए, जहां से फिर उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। हाथियों के शहर भीतर घुसने और भालू डेरा में एक व्यक्ति को घायल करने की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read