HomeUncategorizedमहात्मा गांधी एक व्यक्ति नहीं वरन एक विचारधारा थे -डॉ सुरेन्द्र

महात्मा गांधी एक व्यक्ति नहीं वरन एक विचारधारा थे -डॉ सुरेन्द्र

महात्मा गांधी एक व्यक्ति नहीं वरन एक विचारधारा थे -डॉ सुरेन्द्र

कोरबा—- कुसमुण्डा। राजा गुरु बालक दास उत्कृष्ट विद्यालय कुसमुंडा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक ,गीत ,कविता, भाषण आदि प्रस्तुत किया। हिन्दी विभाग के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ सुरेन्द्र कुमार खुंटे ने महात्मा गांधी के जन्म से लेकर मृत्यु तक की विभिन्न घटनाओं को चित्रित किया। उन्होंने यह निरूपित किया कि महात्मा गांधी मात्र एक नाम नहीं है वरन् अपने आप में एक विचारधारा है । डॉ खुंटे ने महात्मा गांधी के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में योगदान, महात्मा गांधी का छत्तीसगढ़ आगमन तथा कंडेल नहर सत्याग्रह धमतरी में योगदान, सविनय अवज्ञा आंदोलन, दांडी मार्च, नमक सत्याग्रह, करो या मरो आंदोलन , अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन आदि के बारे में विस्तार से चर्चा किया तथा उनके सर्वोदय योजना के तहत कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देकर ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिक सशक्तिकरण करने की दूरदर्शी योजना के बारे में भी बताया। डॉ खुंटे ने बताया कि महात्मा गांधी ग्राम स्वराज के पक्षधर थे जिसके तहत उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में सत्ता का विकेन्द्रीकरण करने पर विशेष बल दिया । महात्मा गांधी ने ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक स्वावलंबन के लिए हाथकरघा चला कर हाथ से बने खादी के कपड़े पहनने पर विशेष जोर दिया , इससे ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होने लगी थी । विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता घटने लगी थी। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मीकांत साहू ने अपने उद्बोधन में कहा की वर्तमान समय में गांधीवादी विचारधारा से न केवल भारत देश वरन् पूरा विश्व प्रभावित है। हाल ही में दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में विश्व के शीर्ष स्तर के नेताओं का भारत आगमन हुआ था , जिन्होंने महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को जानने और समझने का प्रयास किया था। राजनीति विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के वरिष्ठ व्याख्याता जे आर भगत ने कहा कि विश्व शांति की स्थापना में महात्मा गांधी का योगदान अविस्मरणीय है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। संस्कृत विभाग के वरिष्ठ व्याख्याता अश्वनी कुमार तिवारी ने लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी व्याख्याता , शिक्षक शिक्षिकाएँ तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता आजम खान ने किया ।

 

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read