HomeUncategorizedमतदाता जागरूकता कोट्स एंड स्लोगन |

मतदाता जागरूकता कोट्स एंड स्लोगन |

 

भारत एक लोकतांत्रिक देश है। मतदान (Voting) हमारे लोकतंत्र का एक बड़ा हिस्सा है। बहुत सी  ऐसी  चीज़े हैं जो हमारे मतदान से ही तय होती हैं। मतदान एक ऐसा समय होता है जब हम यह अधिकार रखते हैं की अपने देश का भविष्य निर्धारित करने के लिए एक ऐसे व्यक्ति को चुने जो हमारे देश की बागदौड़ संभाल सके और  देश को प्रगति की और ले जाये। याद रखे आपकी आवाज़ महत्वपूर्ण है। लेकिन बहुत आश्चर्य की बात है की इतने बड़े अधिकार और देश के प्रति इतनी बड़ी जिम्मेदारी को बहुत से लोग नहीं निभाते और बैलट से दूर रहना ही चुनते हैं। हर एक वोट मायने  रखता है , इसीलिए मतदान के महत्त्व को उजागर करने और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले कोट्स एंड स्लोगन (Voting Awareness Quotes Slogans) को जानते हैं।

निडर और निष्पक्ष होकर मतदान करना मेरा अधिकार हैं। यह मेरे देश की जरूरत है। “

“मैं एक स्वतंत्र देश का नागरिक हूँ। मतदान मेरा अधिकार ही नहीं बल्कि मेरी जिम्मेदारी भी है। मतदान ऐसी शक्ति है जिसका उपयोग कर मैं एक योग्य व्यक्ति को चुन सकता हूँ और अपने देश के विकास में भागीदार हो सकता हूँ। इसी दृश्टिकोण के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभायें और मताधिकार का प्रयोग करें।”

“हर भारतीय को मतदान करना आवश्यक है। क्योंकि एक ऐसे व्यक्ति को चुनना जो देश को प्रगति की ओर ले जायें हमारी ही जिम्मेदारी है।”

“वोट देना हमारा अधिकार है। कोई भी हमें इससे वंचित नहीं कर सकता।”

“मतपत्र ‘बुलेट’ से अधिक मजबूत है।”

“मतदान देश के प्रति हमारी  प्रतिबद्धता को  अभिव्यक्ति करता है। “

“यह हमारे पास एक ऐसी ताक़त है जिससे हम अपने देश को बदल सकते हैं। “

“मतदान प्रत्येक नागरिक का सबसे कीमती अधिकार है, और हमारा नैतिक दायित्व है कि हम अपने मतदान की अखंडता सुनिश्चित करें।”

“मतदान केवल हमारा लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं है बल्कि यह सम्मान से जीने का अधिकार भी है।”

“यदि आप वोट डालने नहीं जाते तो आपको रोने और शिकायत करने का अधिकार नहीं है। “

“मतदान एक नागरिक संस्कार है।”

“बिना वोट वाला आदमी बिना सुरक्षा वाला आदमी है।”

“आप वोट देते हैं या नहीं, पर आप यह सुनिश्चित कर लें की चुने गए राजनीतिक अधिकारी और आपके द्वारा लागू की जाने वाली नीतियां भविष्य में आपके जीवन को प्रभावित करेंगी।”

“मतदान किसी के बहकावे में आकर न करें, हमारी पसंद पवित्र आत्मा के लिए होनी चाहिए कि वह हमारा नेतृत्व करे और हमारा मार्गदर्शन करे।”

“अच्छाई या बुराई पहचानने और चुनने की शक्ति हम सभी में है।”

“मतदान में आपकी व्यक्तिगत सोच ही मायने रखती है।”

“यदि आप अपने देश की प्रगति का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जरूर मतदान करें।”

मेरे एक वोट से क्या होगा ?

आपका एक वोट महत्वपूर्ण है, अपने एक वोट से आप योग्य प्रयाशी, एक बेहतर सरकार चुन सकते हैं। अपने प्रदेश और अपने देश के विकास में सहायक हो सकते हैं। मतदान अवश्य करें ! सोच कर करें !

“मतदान हे कर्तव्य महान !”

“राष्ट्रहित में दिखा दे “अंगुली की शक्ति”

“बूढ़े या हो जवान, सभी करो मतदान।”

“होगा बहुत बड़ा नुकसान, यदि नहीं करोगे मतदान।”

“रिश्ते नाते बाद में निभाना, पहले वोट दे आना।”

“आपके हाँथों में है ताकत, जो होगा लायक उसी को देंगे मत।”

“यदि विकास का है संकल्प, तो वोटिंग ही है एक विकल्प।”

“जो हो जाये उम्र 18 की पूरी, वोटिंग करना है बहुत जरूरी।”

“सबकी सुने, सबको जाने पर वोट डालते समय अपने मन की मानें।”

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read