HomeUncategorizedभेंट मुलाकात में भ्रष्टाचार की गूंज ,कोरबा जिले के लाफा में बोले...

भेंट मुलाकात में भ्रष्टाचार की गूंज ,कोरबा जिले के लाफा में बोले इरफ के अमृत ,पाली का शासन प्रशासन बिना पैसे लिए न रिपोर्ट दर्ज करते हैं न प्रकरण आगे बढाते हैं ,4 साल से फौती नामांतरण के लिए भटक रहा,भरे मंच से बोले सीएम बघेल ,लिखित शिकायत दो तत्काल सस्पेंड करूँगा ,जानें मामला ….

कोरबा । भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को आदिवासी बाहुल्य कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लाफा पहुंचे। जहां जनसंवाद के दौरान सीधे जनता से रूबरू हुए। इस दौरान इरफ के ग्रामीण अमृत यादव ने पाली के स्थानीय शासन प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोल दी।

अमृत ने कहा कि पाली की शासन प्रशासन व्यवस्था बिना 100 रुपए लिए न रिपोर्ट लिखती है न दस्तावेज देती है। इस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कौन हैं वो नाम बताओ मंच से ही सस्पेंड करूँगा। इस पर श्री यादव ने कहा कि किसी एक कि बात नहीं थाना,तहसील ,पटवारी सबका यही हाल है इस पर बीच में शिकायतकर्ता को सीएम श्री बघेल मंच से टोंकते हुए बोले ऐसा नहीं चलेगा आपसे जिसने रिश्वत ली उसका नाम कब किस रूप में रिश्वत ली बताओ,सबको भष्ट्र मत बोलो। स्थानीय छत्तीसगढ़ी भाषा मे चल रहे संवाद में अमृत ने कहा कि मेरे भैया का 2019 में देहांत हो गया , क्लर्क संजय बोलता है कि फ़ौत नामांतरण का प्रकरण आगे तभी बढ़ेगा जब 500 रुपए चढ़ावा दोगे । मुख्यमंत्री श्री बघेल मंच से ही बोले कि आप तुरंत लिखित शिकायत दो यहीं सस्पेंड करूँगा। भण्डारखोल के विनोद कुमार फुलेसर ने कहा कि वो पिछले 5 साल से नियमित बिल अदायगी करते आ रहे थे लेकिन कोरोना काल के समय से पिछले 3 साल से पूरे ग्रामवासियों का 30 से 70 हजार तक का भारी भरकम बिल भेजा जा रहा। सीएम श्री बघेल ने कहा कि एवरेज बिल आता रहा होगा ,ये समस्या सुधरवा लेंगे।

मुख्यमंत्री को चैतुरगढ़ क्षेत्र की चिरपोटी टमाटर की चटनी का स्वाद बहुत ही भाया

मुख्यमंत्री श्री बघेल लाफा के बहेराभाठा मोहल्ला निवासी किसान होरिलाल राज के घर पहुंचे और उनके घर मे बड़ी ही सादगी के साथ स्वादिष्ट और छत्तीसगढ़िया भोजन का स्वाद लिया । मुख्यमंत्री को चैतुरगढ़ क्षेत्र की चिरपोटी टमाटर की चटनी का स्वाद बहुत ही भाया। भोजन के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल का किसान श्री होरीलाल राज सहित उनके परिवारजनों ने अपने घर के मुख्य द्वार पर चंदन, आरती कर और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री के होरीलाल के घर आकर भोजन करने पर होरीलाल और उनके परिवारजनों की खुशी का ठिकाना न रहा। मुख्यमंत्री का अपने घर पर स्वयं आने और भोजन करने पर परिवारजन खुशी से गदगद दिखे।
भोजन में मुख्यमंत्री ने होरिलाल कंवर के घर पर चावल, दाल, रोटी सहित क्षेत्र के लोकप्रिय चिरपोटी टमाटर की चटनी के स्वाद का भी आनंद लिया। इसके साथ ही उनके भोजन मे लाल भाज़ी, सरसो भाजी, सेमी कुल्थी दाल, उड़द दाल का बना खट्टा सल्गा बड़ा, मसाला जिमी कांदा, देशी बड़ा, खीर, पापड़ और सलाद आदि शामिल थे।
मुख्यमंत्री बघेल के साथ ही घर के मुखिया होरीलाल राज, स्कूल शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा , कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग सदस्य प्रशांत मिश्रा ने भी भोजन किया। मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट और छतीसगढिया भोजन के लिए श्री राज एवं उनके परिवार को धन्यवाद दिया साथ ही उपहार भी भेट किये। किसान होरीलाल ने कहा की उन्होंने कभी सोचा नहीं था की मुख्यमंत्री कभी उनके घर भोजन करेंगे, उन्होंने कहा की उन्हें यह पल हमेशा याद रहेगा।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read