HomeUncategorizedप्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित,,,

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित,,,

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित,,,

कोरबा 16 जनवरी 2025/प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण एकल उद्यमी, एफपीओ, स्वसहायता समूह एवं सहकारिता को बैंक के माध्यम से क्रेडिट लिंक्ड पूंजी सब्सिडी दिया जाना है। जिसके नवीन एवं मौजूदा दोनों उद्यमी को पात्र परियोजना लागत की 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट लिंक्ड पूंजी सब्सिडी परंतु अधिकतम दस लाख रूपये दिये जाने का प्रावधान है। हितग्राही का स्वयं का योगदान 10 प्रतिशत होगा और शेष राशि बैंक से ऋण दिया जायेगा।
इस योजना में सभी प्रकार के खाद्य सागग्री उदाहरण के तौर पर खाद्यान पर आधारि निर्मित उत्पाद ‘‘आटा चक्की, धान मिल, दाल मिल, आचार, पापड़, केक, बड़ी, ब्रेड, फू्रट चूस, डेयरी उत्पाद, चना-मुर्रा, भुजिया, पेठा, नमकीन, मिक्चर, बेकरी, मसाला-मिर्च, बिस्किट, चिप्स, सेवई, पोहा, सॉस, तेल मिल, आइसक्रीम, पशु आहार, पॉपकार्न इत्यादि को योजना के तहत लाभ प्रदान किया जायेगा। इसमे हितग्राहियों को वेबसाइट एचटीटीपी ://पीएमएफएमई डाटएमओएफपीआई डाट जीओव्ही डाट इन पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा। इसके लिये उद्यमी की आयु 18 वर्श से अधिक होनी चाहिये। उद्यमी परियोजना लागत का 10 प्रतिशत स्वयं का अंशदान होगाफ उद्यमियों को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड, पेनकार्ड, राशन कार्ड, बैंक पास बुक, कोटेशन आदि की आवश्यकता होगी। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कलेक्टोरेट परिसर कोरबा में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़
Previous article
Next article
योग प्रशिक्षक पद पर चयन हेतु योग दक्षता परीक्षा की सूचना कोरबा जिले के 17 शासकीय आयुर्वेद औषधालय एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर रजगामार, मदनपुर, बरपाली, बेहरचुंवा, भिलाईबाजार, बोईदा, चैतमा, कनकी, कटघोरा, नोनबिर्स, पाढ़ीमार, परसदा, पिपरिया, सोहागपुर, सुखरीकला, तिवरता और कोरबी) में दैनिक मानदेय दरों पर प्रतिदिन योगाभ्यास हेतु 01-01 योग प्रशिक्षक चयन करने हेतु आवेदन पत्र दिनांक 08 जनवरी 2025 तक आमंत्रित किया गया था। दावा आपत्ति निराकरण पश्चात अनंतिम 41 पात्र अभ्यार्थियों की सूची जारी की गई है। जिसका अवलोकन जिला कार्यालय कोरबा के सूचना पटल एवं वेबसाईट www.korba.gov.in पर की जा सकती है। उक्त पात्र सभी अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 18 जनवरी 2025 को प्रातः 11:00 बजे से लाइवलीहुड कॉलेज कोरबा में योग दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसमें सभी की उपस्थिति अनिवार्य है। योग दक्षता परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थियों का चयन हेतु विचार नहीं किया जाएगा।

Must Read