HomeUncategorizedनारायणपुर : अबूझमाड़ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर,...

नारायणपुर : अबूझमाड़ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, एक जवान घायल,,

नरायणपुर–जिले से अभी की बड़ी खबर आ रही है बता दे कि अबूझमाड़ के कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा के जंगलों में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के ढेर होने की खबर है. मुठभेड़ में एक जवान के भी घायल होने की खबर है. इलाके में दो दिन से कोंडागांव नारायणपुर ,दंतेवाड़ा, कांकेर आईटीबीपी, डीआरजी, जिला बल के जवानों का नक्सल ऑपरेशन लॉन्च किया गया था. खबर पे अपडेट जारी है

 

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read

04:08