छ,ग गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/ कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार आज मरवाही विकासखंड के ग्राम पंचायत चंगेरी में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त 271 आवेदनों में से 176 आवेदनों का मोके पर ही निराकरण किया गया। शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को निश्चित समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं, इसके साथ ही शिविर में उपस्थित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उनके विभाग में संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को विस्तार से दी गई है। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत चंगेरी मे गौठान के लिए स्थल का निरीक्षण भी किया,जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों में 127 राजस्व विभाग से तथा 63 पंचायत विभाग से सम्बंधित है।इसी तरह खाद्य 20, शिक्षा 19, लोक स्वास्थ्य यांत्रिक 10, विद्युत 7, पुलिस एवं समाज कल्याण विभाग के पांच-पांच, स्वास्थ्य, लोक निर्माण एवं कृषि विभाग के तीन-तीन और सिंचाई, महिला एवं बाल विकास, पशुधन, आदिवासी विकास, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क एवं क्रेडा से सम्बंधित एक-एक आवेदन शामिल है। प्राप्त आवेदनों में विभिन्न मांगों से सम्बंधित 265 एवं 6 आवेदन शिकायत से सम्बंधित है। मांग मुख्य रूप से राशन कार्ड, गैस सिलेंडर, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, फवती, रिकॉर्ड दुरुस्ती, ऋण पुस्तिका, विवादित भूमि का बंटवारा, हैंडपंप, विद्युत पोल, बिजली बिल की समस्या, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड, भूमि सुधार, पचरी निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण आदि शामिल है
,शिविर में मरवाही विधायक डॉ. के. के. ध्रुव ने कहा कि शिविर के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारी जमीनी स्तर पर उपस्थित होकर आमजन की समस्याओं का निराकरण कर रहे है जिससे ग्रामीण जन आसानी से अपनी समस्याएं जिला प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष रखकर अपनी समस्याओं का निराकरण करा पा रहे हैं, शिविर में जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता उपाध्यक्ष नारायण शर्मा जिला महामंत्री राकेश मसीह प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल उपाध्यक्ष अजय राय कांग्रेस नेत्री बुंदकुवर सिंह सहित नेताओं द्वारा अपने वक्तव्य में सरकार की योजनाओं की प्रशंसा की जिला स्तरीय शिविर मे जनपद पंचायत मरवाही अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह मरावी जिला पंचायत सदस्य सुभम पेंड्रा ब्लाक अध्यक्ष बेचूसिंह अहिरेस सहित
विभिन्न जनप्रतिनिधि,अपर कलेक्टर श्री बी सी एक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अर्चना झा, परियोजना निदेशक श्री आर के खूटे , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही श्री पुषपेंद्र शर्मा, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल गौतम सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे,
जन जन की आवाज़