कोरबा में फर्जी डॉक्टरों की खैर नहीं ,कलेक्टर का फरमान , चलेगा विशेष अभियान
औरकोरबा। कोरबा जिले में बिना डिग्री के चिकित्सा व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों की लापरवाही से जनसामान्य में होने वाले असामयिक मृत्यु की रोकथाम के लिये अवैध चिकित्सकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाएगा। सतत निरीक्षण के लिये विकासखण्ड स्तरीय निरीक्षण दल का गठन कलेक्टर अजीत वसंत के द्वारा कर दिया गया है। तहसीलदार, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर और थानेदार को जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्हें समन्वय बनाकर बिना डिग्री वाले चिकित्सकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है।
जन जन की आवाज़