HomeUncategorizedआईएएस रानु साहू बनीं संचालक कृषि,इन विभागों का भी मिला अतिरिक्त प्रभार

आईएएस रानु साहू बनीं संचालक कृषि,इन विभागों का भी मिला अतिरिक्त प्रभार

रायपुर । रायगढ़ कलेक्टर के पद पर पदस्थ आईएएस रानू साहू संचालक कृषि के पद पर पदस्थ की गई हैं। शुक्रवार देर रात सामान्य प्रशासन विभाग से जारी हुए स्थानांतरण आदेश के तहत 2009 की बैच की तेज तर्रार आईएएस को सँयुक्त सचिव कृषि विभाग तथा प्रबंध संचालक ,छ.ग.राज्य मंडी बोर्ड एवं प्रभारी अधिकारी युवा मितान क्लब का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

आईएएस रानु साहू इससे पूर्व बालोद ,मुंगेली ,कोरबा कलेक्टर के पद पर उल्लेखनीय सेवाएं दे चुकी हैं। इनके नेतृत्व में संबंधित जिलों में विकास कार्यों को गति मिलेगी। जिलों ने एक नया आयाम स्थापित किया। किसी भी आईएएस के कलेक्टर पद के लिए एक निश्चित समयावधि रहती है । लिहाजा राज्य शासन ने उन्हें संचालक कृषि के महत्वपूर्ण पर पर सेवाएं देने का अवसर प्रदान किया है।कृषि छत्तीसगढ़ में एक महत्वपूर्ण व बड़ा विभाग है ,लिहाजा इस विभाग को उनकी कार्यकुशलता व अनुभवों का लाभ मिलेगा।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read