HomeUncategorizedसाय सरकार में सावधान लापरवाह नौकरशाह ! इस मनमौजी BEO को किया...

साय सरकार में सावधान लापरवाह नौकरशाह ! इस मनमौजी BEO को किया सस्पेंड ,अधिकारियों के आदेश की अवहेलना समेत लगे थे ये गंभीर आरोप ….

रायपुर । राज्य सरकार ने बीईओ को निलंबित कर दिया है। धमतरी के कुरुद BEO आरएन मिश्रा पर कई गंभीर आरोप लगे थे। मामले की जांच में आरोपों की पुष्टि हुई, जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने आरएन मिश्रा को निलंबित करने का आदेश दिया है। आरएन मिश्रा को धमतरी के डीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है।

उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, विभागीय समीक्षा बैठक में जानकारी नहीं देना, अधिकारियों के पत्र पर समय सीमा में निराकरण नहीं करने जैसे आरोप प्रभारी बीईओ पर लगे थे। विभाग ने इसे लापरवाही के साथ-साथ उदासीनता और स्वेच्छाचारिता माना

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read