HomeUncategorizedसड़कों पर पालतू मौसियो का जमवाड़ा आए दिन हो रहे हैं दुर्घटना...

सड़कों पर पालतू मौसियो का जमवाड़ा आए दिन हो रहे हैं दुर्घटना कौन है जिम्मेदार,,,,

 

कोरबा कटघोरा  पूरे नगर की सड़कों पर घूमते आवारा मवेशी, वाहन चालकों व राहगीरों के लिए खतरा साबित हो रहे है। बरसात के दिनों में सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा और बढ़ जाता है। कटघोरा मंडी रोड से  लेकर बस स्टैंड थाना तहसील चौक इस तरह पूरे नगर में मवेशियों का कब्जा है, बीच सड़क में बैठे मवेशी व रहगीर दुर्घटना के शिकार होते देखजा रहे हैं कोरबा के  सुभाष चौक के मध्य पर आज सुबह कुछ ऐसा ही हुआ,जहां दो सांड आपस में भिड़ गए। उनके कारण चौक पर जाम की स्थिती निर्मित हो गई। काफी देर तक दोनों सांड आपस में लड़ते रहे जिससे कई बाइक सवार और पैदल राहगीर बाल बाल बच गए।

नहीं नजर आते काऊ कैचर 

नगर पालिका  निगम द्वारा ऐसे आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए काऊ कैचर की व्यवस्था की गई थी, जो शहर के मुख्य मार्गो सहित कॉलोनी और अंदरूनी मार्गों पर भी जाकर ऐसे जानवरों की धर पकड़ कर रहे थे.लेकिन वर्तमान में नगर निगम की यह व्यवस्था सड़कों पर नजर नहीं आ रही है जिससे इन आवारा पशुओं का जमवाड़ा सड़कों पर नजर आता

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read